जल्द ही टीवी पर होगी ‘शक्तिमान’ के सीक्वल की वापसी, जानें किस दिन और किस टाइम पर होगा टेलिकास्ट
लॉकडाउन की वजह से रामायण और महाभारत दूरदर्शन पर दोबारा टेलिकास्ट हो रही है। टीवी पर शक्तिमान की वापसी होते ही मुकेश खन्ना ने इस शो के सीक्वल का ऐलान कर दिया है।
![जल्द ही टीवी पर होगी ‘शक्तिमान’ के सीक्वल की वापसी, जानें किस दिन और किस टाइम पर होगा टेलिकास्ट Bollywood Trending Mukesh Khanna Announce Shaktimaan Return जल्द ही टीवी पर होगी ‘शक्तिमान’ के सीक्वल की वापसी, जानें किस दिन और किस टाइम पर होगा टेलिकास्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/12/14125414/Shaktimaan-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस का असर इंटरटेनमेंट की दुनिया पर भी पड़ा है। इसके चलते सभी फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग थमी हुई है। देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन भी है। ऐसे में लोग घर में ही समय बिता रहे हैं। इसके चलते बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दूरदर्शन के पुराने सीरियल्स को दोबारा टेलिकास्ट किए जाने की मांग उठ रही थी, जिसके बाद ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ का प्रसारण शुरू कर दिया गया।
शाहरुख खान का टीवी शो 'सर्कस' और जासूसी शो 'ब्योमकेश बख्शी' भी लौट आया है, लेकिन अब खबर आ रही है कि भारत के पहले सुपरहीरो कहे जाने वाले सीरियल 'शक्तिमान' को भी दोबारा टेलिकास्ट किया जाएगा।
130 crore Indians will together get the opportunity to watch Shaktiman on DD once again. Wait for the announcement. pic.twitter.com/MfhtvUZf5y
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) March 29, 2020
इस बारे में जानकारी खुद 'शक्तिमान' का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ने ही दी है, जिनका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उस वीडियों में मुकेश खन्ना 'रामायण' और 'महाभारत' की शुरुआत पर खुशी जाहिर करके हुए कहते हैं कि मैं आपको एक और अच्छी खबर सुनाने जा रहा हूं कि जल्द ही आपका फेवरेट धारावाहिक शक्तिमान भी शुरू होने जा रहा है। कब और कितने बजे.. ये आपको जल्दी पता चल जाएगा।
Golden days pic.twitter.com/1Rc9fptaiW
— Rajini Kaavalan (@kavalan_rajini) March 29, 2020
शक्तिमान (Shaktimaan) का किरदार निभाकर लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले मुकेश खन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि लोगों की भारी डिमांड के चलते हमने शक्तिमान का सीक्वल लाने का निर्णय लिया है और इसके सीक्वल पर पिछले तीन सालों से इस पर काम हो रहा है. उन्होंने बताया कि हम इसके सीक्वल पर इसलिए काम कर रहे हैं, क्योंकि लोग जानना चाहते हैं कि आगे क्या हुआ?
View this post on Instagram
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते इस सीक्वल का काम रुका हुआ हैं। एक्टर ने कहा कि मैं इंतजार कर रहा हूं कि चीजें जल्द खत्म हों और मैं काम पर वापस लौटूं, क्योंकि फैन्स डिमांड कर रहे हैं। इससे पहले मुकेश ने भी सुपरहीरो पर एक फिल्म बनाने की इच्छा व्यक्त की थी कि वो शक्तिमान पर एक फीचर फिल्म बनाना चाहता था।
शक्तिमान भारत का सबसे ज्यादा लोकप्रिय सुपरहीरो है। टीवी की दुनिया के इस सुपरहीरो की उत्सुकता आज भी लोगों के बीच उतनी ही है जितनी कि पहले थी। इस किरदार को छोटे पर्दे पर मुकेश खन्ना ने निभाया था और 8 साल तक 'शक्तिमान' बनकर मनोरंजन किया। यह शो साल 2005 में बंद हुआ था।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)