कोरोना वायरस का असर इंटरटेनमेंट की दुनिया पर भी पड़ा है। इसके चलते सभी फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग थमी हुई है। देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन भी है। ऐसे में लोग घर में ही समय बिता रहे हैं। इसके चलते बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दूरदर्शन के पुराने सीरियल्स को दोबारा टेलिकास्ट किए जाने की मांग उठ रही थी, जिसके बाद ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ का प्रसारण शुरू कर दिया गया।



शाहरुख खान का टीवी शो 'सर्कस' और जासूसी शो 'ब्योमकेश बख्शी' भी लौट आया है, लेकिन अब खबर आ रही है कि भारत के पहले सुपरहीरो कहे जाने वाले सीरियल 'शक्तिमान' को भी दोबारा टेलिकास्ट किया जाएगा।





इस बारे में जानकारी खुद 'शक्तिमान' का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ने ही दी है, जिनका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उस वीडियों में मुकेश खन्ना 'रामायण' और 'महाभारत' की शुरुआत पर खुशी जाहिर करके हुए कहते हैं कि मैं आपको एक और अच्छी खबर सुनाने जा रहा हूं कि जल्द ही आपका फेवरेट धारावाहिक शक्तिमान भी शुरू होने जा रहा है। कब और कितने बजे.. ये आपको जल्दी पता चल जाएगा।





शक्तिमान (Shaktimaan) का किरदार निभाकर लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले मुकेश खन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि लोगों की भारी डिमांड के चलते हमने शक्तिमान का सीक्वल लाने का निर्णय लिया है और इसके सीक्वल पर पिछले तीन सालों से इस पर काम हो रहा है. उन्होंने बताया कि हम इसके सीक्वल पर इसलिए काम कर रहे हैं, क्योंकि लोग जानना चाहते हैं कि आगे क्या हुआ?





उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते इस सीक्वल का काम रुका हुआ हैं। एक्टर ने कहा कि मैं इंतजार कर रहा हूं कि चीजें जल्द खत्म हों और मैं काम पर वापस लौटूं, क्योंकि फैन्स डिमांड कर रहे हैं। इससे पहले मुकेश ने भी सुपरहीरो पर एक फिल्म बनाने की इच्छा व्यक्त की थी कि वो शक्तिमान पर एक फीचर फिल्म बनाना चाहता था।





शक्तिमान भारत का सबसे ज्यादा लोकप्रिय सुपरहीरो है। टीवी की दुनिया के इस सुपरहीरो की उत्सुकता आज भी लोगों के बीच उतनी ही है जितनी कि पहले थी। इस किरदार को छोटे पर्दे पर मुकेश खन्ना ने निभाया था और 8 साल तक 'शक्तिमान' बनकर मनोरंजन किया। यह शो साल 2005 में बंद हुआ था।