Lockdown की वजह से Netflix की वीडियो स्ट्रीमिंग 2020 में पहली तिमाही में 1.58 करोड़ ग्राहक जोड़े हैं। नेटफ्लिक्स के अब दुनिया भर में 18.2 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हो चुके हैं। पूरी दुनिया में इस कोरोना वायरस की महामारी से स्पेनिश सीरीज़ मनी हाइस्ट को जबरदस्त दर्शक मिल रहे हैं।
ये ही इस शो को भारत में काफी देखा जा रहा है। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना भी इसके दीवाने हैं और हाल ही में मनी हाइस्ट की धुन बजा कर ऐसी सीरीज़ में काम करने की इच्छा जता चुके हैं।
नेटफ्लिक्स पर मनी हाइस्ट अंग्रेजी में मौजूद है। ये सीरिज साल 2017 में स्पेनिश में बनाई गई थी। नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज़ हुई डॉक्यूमेंट्री 'मनी हाइस्ट: द फीनोमिना' में इस बात का जिक्र है कि ये शो फ्लॉप हो गया था।
इसके मुताबिक, मनी हाइस्ट का निर्माण पहले स्पेनिश टीवी चैनल एंटिना 3 के लिए किया गया था। शुरुआत में इस शो को जबरदस्त सफलता मिली। लेकिन धीरे-धीरे ग्राफ गिरता गया। दूसरे सीज़न के बाद इसे बंद करने का फैसला कर लिया गया था।
स्पेनिश सीरीज़ के फैंस पूरे दुनिया में हैं। बॉलीवुड के इतर ब्राजील के फेमस फुटबालर नेमार भी इस सीरीज़ के जबरदस्त फैन हैं। 70-75 पुराना क्रांतिकारी गाना 'बेला चाओ' मनी हाइस्ट के जरिए इटली से निकलकर पूरी दुनिया में पहुंचा।