Lockdown की वजह से लोग घर पर बंद पुराने सीरियल को काफी पंसद कर रहे हैं। कई लोग अपने पुरानें दिनों को भी याद कर रहे है। आपतो बता दें, 23 साल की उम्र में नीतीश भारद्वाज 'महाभारत' में कृष्ण बने थे।



'महाभारत' के दोबारा टेलिकास्ट पर नीतीश भारद्वाज काफी खुश हैं। उनका कहना है कि आज की पीढ़ी के पास सीखने का मौका है। 1988 में जब 'महाभारत' शुरू हुआ था तब हर घर में टीवी नहीं होता था।



एक इंटरव्यू के दौरान नीतीश भारद्वाज ने कहा कि 'एक आईएएस अधिकारी ने बताया था कि वो एक शख्स के यहां टीवी देखने जाते थे। जिनके पास दो टीवी होती थी। एक ब्लैक एंड व्हाइट और एक कलर टीवी। 'महाभारत' देखने के लिए जब लोग उनके घर पर जाते थे तो ब्लैक एंड व्हाइट टीवी पर फ्री दिखाते थे वहीं कलर टीवी के पांच पैसे लेते थे। इस तरह वो अधिकारी पांच पैसे हर एपिसोड के देते थे।



दूसरा किस्सा बताते हुए नीतीश आगे बताते हैं कि '80 के दशक में सीरियल को लेकर लोगों के बीच इतना क्रेज था कि अगर बिहार और यूपी में सुबह नौ से 10 बजे के बीच लाइट चली जाती थी तो लोग ट्रांसफार्मर में आग लगा देते थे।



नीतीश ने बताया कि 'मुंबई में भी कोई अलग स्थिति नहीं थी। हमारी पूरी बिल्डिंग में केवल दो घरों में टीवी था। 'महाभारत' के प्रसारण के वक्त हमारा घर भीड़ से भर जाता था। लोग दरवाजे तक बैठे होते थे।



नीतीश ने अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए हाल ही में एक साथ तीन सोशल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है। नीतीश के फैंस उनसे इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब से सीधा संपर्क कर सकते हैं। एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि 'ये अजूबा है। ये आपका प्रेम है। इसके लिए मैं आभारी हूं। इसने मुझे विवश कर दिया कि अब मैं अपना ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल शुरू करूं। मैंने शुरू कर दिया है, फेसबुक पर इसकी जानकारी दे दी है।'