रैपर बादशाह और जैकलीन फर्नांडिज का नया गाना 'गेंदा फूल' हाल ही में रिलीज हुआ है। वीडियो के आते ही ये ट्रेंड करने लगा। गाने में पंजाबी रैप और बंगाली फ्यूजन है। बादशाह का ये बंगाली-पंजाबी फ्यूजन यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। अभी तक इस गाने को लाखों बार देखा जा चुका है। बादशाह के इस गाने को जबरदस्त प्रतिक्रियाएं तो मिल ही रही हैं, इसके साथ जैकलीन की खूबसूरती की जमकर तारीफें हो रही हैं, वहीं इन सबके बीच हाल ही में इस गाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। रिलीज के कुछ ही समय बाद गाने पर चोरी का आरोप लगा।
बंगाली गाने के लिरिक्स मूलत: फोक सॉन्ग 'बोरो लोकेर बेटी लो' से मिलता है। आरोप है कि गाने के मूल लेखक रतन कहार को क्रेडिट नहीं दिया गया है। विवाद बढ़ता देख बादशाह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर सफाई दी है। बादशाह ने लिखा- 'सबसे पहले उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने 'गेंदा फूल' गाने को इतना पसंद किया। खासकर दुनियाभर के बंगाली समुदाय के लोगों ने इसे सराहा। इस वजह से यह वर्ल्डवाइड टॉप ट्रेंडिंग में बना रहा। 26 मार्च को गाना 'गेंदा फूल' रिलीज हुआ जो कि एक हिंदी गाना है। साथ ही बंगाली फोक लिरिक्स हैं।'
'गाने के रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर मुझे मैसेज मिला कि गाने के लिरिक्स मूलत: बंगाली गाना 'बोरो लोकेर बेटी लो' से लिया गया है जिसे दिग्गज कलाकार रतन कहार ने लिखा है। हालांकि हमने इस पर काफी मेहनत की है। मेरा ऐसा मानना है कि हमारी संस्कृति, भाषा और संगीत से बेहतर कुछ भी नहीं है। एक कलाकार के तौर पर मेरी कोशिश होती है कि अपने संगीत के जरिए भारत से जुड़ी चीजों को दुनिया को दिखा सकूं।'
बादशाह ने आगे कहा कि 'बंगाली समुदाय की ओर से मुझे बहुत सी जानकारियां मिली हैं। मैंने उन तक पहुंचने की बहुत कोशिश की लेकिन लॉकडाउन की वजह से मुश्किल हो रही है। रतन कहार के गांव तक पहुंचना अभी कठिन है।' बादशाह ने कहा, 'मेरा निवेदन है कि उनकी ओर से कोई मुझसे संपर्क कर सके जिससे मैं रतन कहार से बात कर सकूं। मुझसे जितना भी हो सकता है मैं वो करूंगा।
फैंस से और सभी सुनने वालों से मेरी अपील है कि वो इस बात को समझेंगे कि ट्रेडिशनल म्यूजिक को दुनियाभर में पहुंचाने के लिए हमने काफी मेहनत की है। आशा है जिन गानों को भूला दिया गया वो नई पीढ़ियों तक पहुंचे।' बात करें बादशाह के गाने की तो उन्होंने पायल देव के साथ मिलकर गाया है। 'गेंदा फूल' में जैकलीन फर्नांडिस बंगाली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस वीडियो को स्नेहा शेट्टी कोहली ने डायरेक्ट किया है।