दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर अभी तक जारी है। हर घर में इस कोरोना वायरस का प्रकोप भी देखा जा सकता है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है और लोगों के दिलों में डर। चीन के वुहान शहर से फैला यह वायरस पूरे देश में तबाही मचा रहा है। बावजूद इसके चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि वहां पर चमगादड़, बिल्ली, कुत्ते और मेंढक के मांस की बिक्री फिर शुरू हो गई है। इसे लेकर रवीना टंडन ने एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने ट्वीट में कहा कि इंसान ने अभी तक अपने हिस्से का सबक नहीं सीखा है। उन्होंने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है,' इंसानों ने अपने हिस्से के सबक नहीं सीखे, हालांकि इसकी बहुत बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी। एक बार अपनी बर्बर प्रथाओं की ओर रुख किया है। चीन दुनिया में पशु-दुर्व्यवहार और वन्यजीव अपराध के लिए सबसे खराब देश है।'
आपको बता दें, इससे पहले रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, क्या आपने कभी किसी बिल्ली को नो कहते सुना है। मेरी बिल्ली पूमा नहाने से मना कह रही है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान घर के अंदर रहने के लिए पूरी तरह से सहमत है।' अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उनकी बिल्ली पूमा को नहाना पसंद नहीं है।
अगर देश में कोरोनावायरस की बात करें तो देश में कोरोनावायरस के रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 1071 मामले सामने आए हैं। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग समेत हर संभव कदम उठा रही है।