लॉकडाउन की वजह से नहीं जा सके अपने भतीजे के अंतिम संस्कार पर Salman Khan, हुआ इस बात का दुख
सलमान खान के भतीजे अब्दुल्ला खान सोमवार को इस दुनिया में नहीं रहे। वह सलमान और उनकी फैमिली के काफी करीब थे। हालांकि लॉकडाउन के चलते सलमान उनके अंतिम संस्कार में नहीं जा पाएंगे।
कोरोना और लॉकडाउन के बीच सलमान खान के भतीजे अब्दुल्ला खान का निधन हो गया और इसकी वजह से अब वो काफी अपसेट हैं। साथ ही सलमान इस बात से भी काफी दुखी हैं कि वो भतीजे के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सके। क्योंकि, कोरोना और लॉकडाउन की वजह से वो घर से बाहर नहीं निकल पाए।
सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक सलमान खान इन दिनों फैमिली के साथ पनवेल के फार्महाउस में मौजूद हैं और वहीं पर टाइम स्पेंड कर रहे हैं। अब भतीजे की मौत की अचानक से आई खबर ने उन्हें शॉक्ड कर दिया। ऐसे में कोरोना और लॉकडाउन की वजह से सलमान अंतिम संस्कार में नहीं जा सके।
सलमान के भतीजे का अंतिम संस्कार इंदौर में हुआ था। अब्दुल्ला का होमटाउन इंदौर में था। आखिरी समय में अब्दुल्ला से ना मिल पाने का सलमान को काफी मलाल है।
अब्दुल्ला के निधन पर सलमान खान के मैनेजर जोर्डी पटेल ने कहा कि अब्दुल्ला को दिल का दौरा पड़ा। उन्हें लंग इंफेक्शन भी था। सलमान पनवेल के फार्महाउस में हैं, इसलिए वे ट्रैवल नहीं कर सकते। अब्दुल्ला के अंतिम संस्कार में वह इंदौर नहीं जा पाए। लेकिन सलमान बाद में इंदौर जाकर अब्दुल्ला के परिवार से मिलेंगे। बता दें, सलमान खान अब्दुल्ला के काफी करीब थे और दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग थी।
अब्दुल्ला खान एक मशहूर बॉडी बिल्डर थे। सलमान के साथ उनका रिश्ता बहुत खास था। उन्हें सलमान के सबसे करीबी लोगों में माना जाता था। सलमान और अब्दुल्ला ने बॉडी बिल्डिंग के ट्रेनिंग साथ में की थी। सलमान को अब्दुल्ला के खोने का बहुत गम है। निधन के कुछ देर बाद ही सलमान ने ट्वीटर पर अब्दुल्ला को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अब्दुल्ला की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे।