Salman Khan अपने फार्म हाउस में Jacqueline Fernandez के साथ बिता रहे हैं Quality Time, देखें वीडियो
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के साथ सलमान खान (Salman Khan) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह उनके पनवेल फार्म हाउस में नजर आ रही हैं।
![Salman Khan अपने फार्म हाउस में Jacqueline Fernandez के साथ बिता रहे हैं Quality Time, देखें वीडियो Bollywood Trending Salman Khan Spend Quality Time With Jacqueline Fernandez Salman Khan अपने फार्म हाउस में Jacqueline Fernandez के साथ बिता रहे हैं Quality Time, देखें वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/12/27183804/Salman-khan.jpg-2-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश में लागू हुए लॉकडाउन (Lock Down) के चलते इन दिनों पूरा बॉलीवुड अपने-अपने घरों में कैद है और बाहर निकलने से कतरा रहा है। इस बीच सलमान खान (Salman Khan) पिता सलीम खान (Salim Khan) से दूर अपने फार्म हाउस में अपना समय बिता रहे हैं। जहां उनके साथ बहन अर्पिता (Arpita Khan) और उनके पति आयुष शर्मा (Aayush Sharma) भी हैं।
Bollywood एक्टर सलमान खान की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है। यही वजह है कि उनकी कोई भी फिल्म हो उसकी पहले से ही चर्चा शुरू हो जाती है। सलमान खान अभी अपनी अगली फिल्म राधे की शूटिंग में बिजी हैं। प्रभुदेवा की इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में नजर आएंगे। कोरोना वायरस को देखते हुए अभी सभी फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है।
सलमान खान अभी अपने गैलेक्स अपार्टमेंट से दूर पनवेल स्थित फार्म हाउस पहुंच गए हैं। जहां सलमान खान क्वारनटाइन का आनंद ले रहे हैं। सलमान खान पूरा समय अभी अपने परिवार को देना चाहते हैं और ये फार्म हाउस उनका काफी पसंदीदा भी है।
@BeingSalmanKhan & @Asli_Jacqueline On instagram With #badboyshah#SalmanKhan #JacquelineFernandes #Radhe pic.twitter.com/UdGx4HHlhW
— Anjali (@salman_anjali) March 25, 2020
सलमान खान के साथ इस दौरान किक और रेस 3 की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस भी हैं। दरअसल जैकलीन फर्नांडीस एक नए म्यूजिक वीडियो गेंदा फूल में नजर आई हैं। इसी संदर्भ में जैकलीन ने बादशाह को वीडियो कॉल की थी, जिसमें पीछे सलमान खान भी नजर आए हैं।
— Anjali (@salman_anjali) March 25, 2020
वहीं, एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ सलमान खान दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर इसलिए चर्चा हो रही है कि जब हर तरफ लॉकडाउन है तो आखिर जैकलीन सलमान से मिलने उनके फार्म हाउस कैसे पहुंच गईं।
View this post on Instagram
पिछले महीने तक सलमान खान राधे फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन जैसे ही फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगाई तो सलमान खान अपने फार्म हाउस चले गए थे।
View this post on Instagram#repost @arpitakhansharma ・・・ We love you Mamu @beingsalmankhan
जनता कर्फ्यू के दौरान उनके पिता सलीम खान गैलेक्सी अपार्टमेंट पर अकेले नजर आए थे। सलमान खान का ये फार्म हाउस काफी बड़ा है और यहां ताजी सब्जियां तक मौजूद होती हैं। वहीं, सलमान के लिए इसमें एक जिम भी है। जिससे वह खुद को फिट रखते हैं।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)