टीवी के इस शो को लेकर खुद से डरने लगे थे Salman Khan, उनके पिता ने दिखाया था रास्ता
टीवी पर बिग बॉस सीजन 14 की शुरुआत होने जा रही है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद इसके लिए ऑडिशन्स भी शुरू हो जाएंगे।
![टीवी के इस शो को लेकर खुद से डरने लगे थे Salman Khan, उनके पिता ने दिखाया था रास्ता Bollywood Trending Salman Khan was scared of himself for this TV show टीवी के इस शो को लेकर खुद से डरने लगे थे Salman Khan, उनके पिता ने दिखाया था रास्ता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/03/19084944/salman-khan-salim-khan-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan जब भी छोटे पर्दे पर किसी की क्लास लगाने आते है तो सबको चुप करा देते हैं। क्या आपको पता है 12 साल पहले सलमान खान एक टीवी शो को लेकर खुद से डरने लग गए थे। तब उनके पिता सलीम खान ने उन्हें एक सलाह दी और कहा जाता है कि उसी सलाह ने सलमान की जिंदगी बदल दी।
आपको बता दें, ये किस्सा टीवी शो '10 के दम' से शुरु हुआ था। ये शो साल 2008 में टीवी पर आया था। आपको ये बात जानकर हेरानी होगी कि जब पहली बार ये टीवी शो सलमान को ऑफर हुआ तो वो डर गए। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो इसे कर पाएंगे कि नहीं। इसके बाद उनके पिता ने जो सलाह दी, सलमान उसी रास्ते पर चल दिए।
सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, मैं बहुत डरा हुआ था। मुझे नहीं लग रहा था कि लोग मुझे किस तरह से लेंगे। इसके पीछे एक वजह ये भी थी कि उस वक्त मेरे निगेटिविटी थी लोगों के मन में और मुझे ये तो पता ही था कि टीवी बहुत पावरफुल मीडियम है।
सलमान के मुताबिक उनके पिता समझ गए थे कि मैं कहां डर रहा हूं। उन्होंने बहुत छोटी सी बात कही और मैंने तय कर लिया कि अब मैं कर रहा हूं इसे। उन्होंने कहा, तुम जो हो वो तुम हो। तुम ऐसे ही और बेहतर यही है कि तुम दुनिया के सामने जाकर बताओ की तुम क्या हो। इसके बाद तो सलमान आगे बढ़े और फिर बढ़ते ही गए।
‘10 का दम’ पहला एपिसोड शूट हुआ और सलमान खान की टेंशन भी इसके साथ खत्म हो गई। सलमान अब समझ गए थे कि उन्हें क्या करना है। पिता की सलाह काम आई थी। सलमान अब आगे बढ़ने का मन बना लिए थे।
आज सलमान खान टीवी पर सबसे अधिक फीस लेने वाल ऐंकर हो गए हैं। बिग बॉस के जरिए वह आज टीवी पर उस मुकाम तक पहुंच गए हैं, जहां बहुत कम फिल्मी सितारे पहुंचते हैं।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)