21 साल पहले शादी करने वाले थे सलमान खान, छप चुके थे कार्ड
जब भी हम लोग बॉलीवुड में शादी की बात करते हैं तो फिर उसमें एक नाम तो सबसे पहले ही आता है और वो नाम है सलमान खान। सलमान की शादी का वो ही नहीं बल्कि उनके अपने फैन्स भी काफी लम्बे समय से इन्तजार कर रहे है जो अपने आप में रोचक भी है लेकिन सलमान खान ने अब तक शादी नही की है लेकिन क्या आप ये जानते है कि सलमान एक टाइम में शादी करने के बिल्कुल करीब थे लेकिन उससे ठीक पहले ही कुछ अजीब सा हो गया।
![21 साल पहले शादी करने वाले थे सलमान खान, छप चुके थे कार्ड Bollywood Trending Salman Khan, who was married 21 years ago, had printed a card 21 साल पहले शादी करने वाले थे सलमान खान, छप चुके थे कार्ड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/04/15204459/Salman-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सलमान खान (Salman Khan) इंडस्ट्री से मोस्ट एलिजेबल बैचलर माने जाते हैं लेकिन फिर अभी तक उन्होंने शादी करने का फैसला नहीं लिया है। हालांकि उनकी शादी की चर्चाएं जब तक देखने को मिल जाती हैं। सलमान खान की शादी से जुड़ा एक पुराना किस्सा जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसे सलमान खान के खास दोस्त और मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि सलमान की शादी लगभग होने ही वाली थी लेकिन किस तरह उन्होंने शादी के सिर्फ 5-6 दिनों पहले ही रिश्ता तोड़ दिया था।
ये खुलासा साजिद ने कपिल शर्मा के शो पर ‘हाउसफुल 4’ के प्रमोशन के दौरान किया था। उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया कि सलमान खान की शादी तय हो चुकी थी। यहां तक शादी के कार्ड भी लोगों में बांटे जा चुके थे, लेकिन ये शादी हो नहीं पाई। असल में कपिल शर्मा ने साजिद को छेड़ते हुए पूछा कि साजिद आपने और सलमान ने कसम खाई थी कि शादी नहीं करेंगे फिर आपने कैसे कर ली?
साजिद ने बताया था कि दोनों की शादी की तारीखें सलमान के पिता सलीम खान के बर्थडे के दिन की तय हुईं। साजिद के मुताबिक वह तारीख खुद सलमान ने चुनी थी।
बकौल साजिद सलमान खान की शादी के कार्ड भी छप चुके थे औऱ कई जगह बंट भी गए थे। लेकिन शादी से ठीक 5-6 दिन पहले उन्होंने मना कर दिया। हालांकि साजिद की शादी उसी दिन हुई।
सलमान खान ने पता नहीं क्या सोचा और घरवालों को कह दिया कि मैं अभी शादी नहीं करूंगा। उस दिन के बाद आज 21 साल हो गए और सलमान ने आज तक शादी नहीं की है।
हालांकि सलमान खान के कई अफेयर्स रहे लेकिन उस नाम का खुलासा नहीं हो पाया कि वह उस दिन किस से शादी करने जा रहे थे।
ना तो सलमान खान और ना ही साजिद नाडियाडवाला ने बताया कि आखिर कौन थी वह जो सलमान खान की दुल्हन बनने वाली थीं।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)