Sidharth Shukla- Rashmi Desai एक साथ करते दिखेंगे रोमांस, Ekta Kapoor के इस शो में करेंगे साथ काम
सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की जोड़ी जितनी 'बिग बॉस 13' में पसंद की गई उतना ही इन दोनों के झगड़े ने शो में बवाल मचाया। ये दोनों सितारे एक दूसरे को 'बिग बॉस' शुरू होने से पहले ही जानते थे लेकिन बिग बॉस में आने के बाद खूब झगड़े।
![Sidharth Shukla- Rashmi Desai एक साथ करते दिखेंगे रोमांस, Ekta Kapoor के इस शो में करेंगे साथ काम Bollywood Trending Sidharth Shukla And Rashmi Desai Do Romance Sidharth Shukla- Rashmi Desai एक साथ करते दिखेंगे रोमांस, Ekta Kapoor के इस शो में करेंगे साथ काम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/02/14143611/siddharth-rashmi-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की जोड़ी जितनी 'बिग बॉस 13' में पसंद की गई उतना ही इन दोनों के झगड़े ने शो में बवाल मचाया। ये दोनों सितारे एक दूसरे को 'बिग बॉस' शुरू होने से पहले ही जानते थे लेकिन बिग बॉस में आने के बाद खूब झगड़े।
टीवी के जाने जाने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की जोड़ी जितनी 'बिग बॉस 13' में पसंद की गई उतना ही इन दोनों के झगड़े ने शो में बवाल मचाया। वहीं ये दोनों सितारे एक दूसरे को 'बिग बॉस' शुरू होने से पहले ही जानते थे परन्तु बिग बॉस में आने के बाद खूब झगड़े। इसके साथ ही यहां तक कि रश्मि ने सिद्धार्थ के ऊपर चाय तक फेंक दी थी।
'बिग बॉस 13' के बाद दर्शक सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) को एक साथ देखने के लिए बेताब हैं। अगर आप भी इसी का इंतजार कर रहे थे तो ये खबर आपके लिए खुशखबरी लेकर आई है। खबरों की मानें तो जल्द ही ये जोड़ी एक साथ छोटे पर्दे पर कमबैक करने वाली है। यहां तक कि ये दोनों एक साथ रोमांस करते भी दिखाई देंगे। ये कोई रियलिटी शो नहीं बल्कि टीवी सीरियल है।
रश्मि और सिद्धार्थ एक साथ किसी शो में आने वाले हैं। इसके साथ ही इस खबर पर रश्मि देसाई ने चुप्पी तोड़ी है। इस खबर पर प्रतिक्रिया एक मिडिया रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने दी। इसके साथ ही इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने कहा- 'अभी जब तक कुछ फाइनल नहीं होता है, मैं कुछ भी नहीं कह सकती हूं।'
सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ एकता कपूर के मशहूर सीरियल 'नागिन 4' में नजर आएंगें। खास बात है कि इस शो में कुछ दिन पहले ही रश्मि देसाई ने एंट्री ली है ऐसे में सिद्धार्थ का एंट्री लेना इस शो की टीआरपी में और भी इजाफा कर सकता है।
सिद्धार्थ इस शो में रश्मि का वृंदा के खिलाफ साथ देते नजर आएंगे। सिद्धार्थ एक नाग की भूमिका में दिख सकते हैं। खबरें तो ये भी हैं कि सिद्धार्थ शो की शूटिंग जल्द शुरू करने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस की वजह से फिलहाल अभिनेता शूट नहीं कर पाए। हालांकि इस बारे में अभी तक न तो सिद्धार्थ न रश्मि और न ही एकता कपूर ने कोई आधिकारिक एलान किया है।
इतना जरूर है कि सिद्धार्थ के साथ काम करने को लेकर हाल ही में रश्मि से सवाल पूछा गया था। इस सवाल के जवाब में अभिनेत्री ने कुछ ऐसा कह दिया था जिससे सिद्धार्थ के इस शो में एंट्री लेनी की खबरों को और जोर मिला है। रश्मि ने मीडिया से इंटरव्यू के दौरान कहा था- 'अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। इस बारे में इससे ज्यादा और कुछ नहीं कह सकती।'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)