Bollywood एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बीते दिनों कोरोनावायरस (Coronavirus) से जंग के लिए राहत राशि डोनेट करने के साथ-साथ कई बड़े ऐलान किए थे। Coronavirus COVID-19 की लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के प्रयासों में अब अभिनेता शाहरुख खान भी शामिल हो गये हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्‍होंने अपना ऑफिस भी क्‍वारंटाइन लोगों के लिए ओपन कर दिया है। शाहरुख खान ने अपने चार मंजिला ऑफिस की पेशकश की है जहां क्‍वारंटाइन में रखे गए बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए ज़रूरत की सभी चीज़े भी उपलब्ध करवाई गई हैं।





शाहरुख खान ने इस तरह फिर से कोरोनावायरस के जंग के लिए बड़ी मदद की है। पूजा ददलानी ने इसको लेकर ट्वीट किया है। उन्होंन लिखा कि, मुंबई के लोगों ये एकजुट होने का समय है। चलो एक साथ मिलें और इससे लड़ें। शाहरुख खान की तरफ से ये कदम है, जो मेरे और आस-पास के लोगों के लिए मिसाल कायम करेगा।





शाहरुख के लिए बीएमसी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, हम शाहरुख खान और गौरी खान को धन्‍यवाद करते हैं जिन्‍होंने जरूरत के सामानों से लैस 4 मंजिला पर्सनल ऑफिस स्‍पेस क्‍वारंटाइन बच्‍चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए ऑफर किया ताकि हमारी क्‍वारंटाइन कैपसिटी बढ़ाई जा सके।





आपको बता दें, भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण फैलने का सिलसिला अभी भी जारी है। कोरोना का कहर सारी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी लगातार बढ़ रहा है। भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 68 लोगों की जानें जा चुकी हैं और संक्रमितों की संख्या 2900 के पार पहुंच गई है। देशभर में अभी तक कुल संक्रमित 2902 हो गए हैं।