Bollywood की 70 के दशक की टॉप की हीरोइनों में से किसी हीरोइन को आप अगर मुंबई के सांताक्रुज के किसी कपड़े की दुकान पर शॉपिंग करते देख लें, तो चौंकिएगा मत। सच तो ये है कि आज की तारीख में कई हीरोइन बड़ी दुकानों या मॉल में शॉपिंग करना अफोर्ड नहीं कर सकतीं। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि एक जमाने में हीरो से ज्यादा कमाने वाली रीना राय को ऐसे बुरे दिन देखने पड़ गए?
याद करें मधुबाला, नूतन, मीना कुमारी और राजश्री जैसी अभिनेत्रियों को इन सभी ने अपने समय में खूब पैसे कमाए। फिर इनके पैसे कहां चले गए? उस दौर की अधिकांश नायिकाओं की कमाई उनके माता-पिता संभालते थे। मधुबाला उर्फ मुमताज जहान बेगम देहलवी के पिता अताउल्लाह खान ने उन्हें कभी अपनी मर्जी से एक पैसा खर्च करने नहीं दिया।
मधुबाला के स्टार बनते ही घर में खूब पैसा आने लगा। अताउल्लाह खान ने रईसों की तरह खूब खर्चे किए, रिश्तेदारों पर लुटाया। जब मधुबाला बीमार हुईं, तो उनके इलाज के लिए पैसे नहीं बचे थे। ऐसी ही दास्तां मीना कुमारी की भी थी, जिन्होंने शराब पी-पी कर अपनी जान दे दी।
इसके बाद 60 और 70 के दशक की कई नायिकाओं का भी यही हाल हुआ। किसी के पिता ने उनके पैसे लुटा दिए, तो किसी की मां ने हेमा मालिनी की मां जया चक्रवर्ती ने भी बेटी के ही दम पर अपने बेटे और दूसरे रिश्तेदारों की खूब मदद की।
जीनत अमान ने भी अपने हाल के एक इंटरव्यू में कहा था, मेरी पीढ़ी की हीरोइनों को पैसा संभालना नहीं आया। हमने खूब कमाया और गंवाया भी। हमारे परिवार वालों, शौहर सबने हमारे पैसे का खूब इस्तेमाल किया। आज जब हमें जरूरत है, तो दूसरों का मुंह ताकना पड़ता है।
'गीत गाता चल' फिल्म से सुपरहिट हुईं सारिका ने तो अपनी मां कमल ठाकुर के ऊपर केस कर दिया था। सारिका बाल कलाकार थीं। जब वो महज ढाई साल की थीं, उनकी मां ने उन्हें बतौर बाल कलाकार फिल्मों में काम करने भेज दिया। सारिका की कमाई पर घर चलता था। वो हीरोइन बनीं तो सारे पैसे मां रख लेती थीं।
ऐसे हीरोइनों की लंबी फेहरिस्त है जो करियर खत्म होने के बाद मुफलिसी की जिंदगी जीने को मजबूर हो जाती हैं। पर आजकल की हीरोइनें बेहद स्मार्ट हैं। वो पैसे की कमान अपने हाथ में रखती हैं, सही जगह निवेश करती हैं, अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीती हैं। चाहे वो दीपिका पादुकोण हों, ऐश्वर्या राय बच्चन हों या फिर आलिया भट्ट और कृति सेनन। ये सब इंडस्ट्री में हीरो के बराबर पारिश्रमिक पाती हैं और अपने पैसे को सही जगह पर निवेश करना भी जानती हैं।