राजामौली ने 'बाहुबली' बॉलीवुड के अभिनेता अभिनेत्रियों के साथ बनाने का मन बनाया था। लेकिन अलग-अलग कारणों के चलते इन सभी ने इस फिल्म के लिए मना कर दिया। जिसके बाद राजामौली ने भी अपना रुख साउथ इंडियन सिनेमा की तरफ कर दिया।


किरदार- बाहुबली


निभाया- प्रभास


ठुकराया- ऋतिक रोशन



मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के मुख्य किरदार के लिए सबसे पहले अभिनेता ऋतिक रोशन से संपर्क किया गया था। लेकिन ऋतिक ने निजी कारणों के चलते इस फिल्म के लिए इनकार कर दिया।


किरदार- अवंतिका


निभाया- तमन्ना भाटिया


ठुकराया- सोनम कपूर



ऋतिक की तरह ही ये फिल्म सोनम कपूर को भी ऑफर हुई थी। लेकिन सोनम ने भी अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारते हुए इस फिल्म को ठुकरा दिया। सोनम को फिल्म में अवंतिका का किरदार ऑफर किया गया था। सोनम ने इस किरदार को क्यों ठुकराया इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई।


किरदार- भल्लालदेव


निभाया- राणा दुग्गुबती


ठुकराया- जॉन अब्राहम



बाहुबली फिल्म में भल्लालदेव का निगेटिव किरदार साउथ इंडियन फिल्मों के अभिनेता राणा दुग्गुबती ने निभाया था। लेकिन राणा से पहले ये रोल अभिनेता जॉन अब्राहम को ऑफर हुआ था।


किरदार- शिवगामी देवी


निभाया- रमैया


ठुकराया- श्रीदेवी



इसी तरह बाहुबली के लिए दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी से भी संपर्क किया गया था। श्रीदेवी को राजामौली ने शिवगामी देवी के किरदार के लिए चुना था। ये किरदार बाद में अभिनेत्री रमैया ने किया था।


किरदार- कटप्पा


निभाया- सत्यराज


ठुकराया- मोहनलाल



सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ इंडियन स्टार्स ने भी इस फिल्म को ठुकराया है। साउथ इंडियन इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल को इस फिल्म में कटप्पा की भूमिका के लिए चुना गया था। लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। मोहनलाल इस किरदार से खुश नहीं थे। जिसके बाद इस किरदार को सत्यराज ने निभाया और ये सबका पसंदीदा और सबसे चर्चित किरदार बन गया।