तापसी पन्नू प्रोमोशन के तनाव से इस तरह निपटती हैं
एक कलाकार के लिए दर्शकों तक अपनी अच्छी पहुंच बनाने के लिए सिर्फ बेहतर अभिनय ही पर्याप्त नहीं है।
एक कलाकार के लिए दर्शकों तक अपनी अच्छी पहुंच बनाने के लिए सिर्फ बेहतर अभिनय ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि प्रोमोशन का भी अपना एक खास महत्व है और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू इस बात से काफी अच्छे से वाकिफ हैं।
फिल्मों के प्रचार-प्रसार की ये गतिविधियां अकसर काफी व्यस्ततापूर्ण होती है, जिसके चलते किसी परियोजना से जुड़े सदस्यों को इस दौरान काफी तनाव का भी सामना करना पड़ता है और इसी तनाव से निपटने के लिए तापसी मेडिटेशन का सहारा लेती हैं।
तापसी ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो को साझा किया है, जिसमें वह अपने बालों का मसाज करवाती नजर आ रही हैं। अपने इस पोस्ट के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "हालिया क्वारंटाइन के दौर की तस्वीर के रूप में यह आसानी से जच सकती है। एक ही साल में चार फिल्मों की रिलीज के चलते बालों में मसाज करवाने के साथ मेडिटेशन करना समय की जरूरत बन गई है।"
अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में तापसी 'हसीन दिलरुबा', 'रश्मि रॉकेट' और 'शाबाश मिठू' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।