एक्सप्लोरर
टाइगर ने शेयर कीं 'बागी 3' की शूटिंग की एक झलक
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की हालिया रिलीज फिल्म 'बागी 3' कोरोनावायरस महामारी के चलते सिनेमाघरों के अचानक बंद हो जाने से काफी प्रभावित हुई।
![टाइगर ने शेयर कीं 'बागी 3' की शूटिंग की एक झलक Bollywood Trending Tiger Sharoff Share His Upcoming Movie Baaghi 3 Shooting Photo On Social Media टाइगर ने शेयर कीं 'बागी 3' की शूटिंग की एक झलक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/09/19090205/tiger-s-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की हालिया रिलीज फिल्म 'बागी 3' कोरोनावायरस महामारी के चलते सिनेमाघरों के अचानक बंद हो जाने से काफी प्रभावित हुई। अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टाइगर एक बार फिर से एक्शन अवतार में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे, रितेश देशमुख जैसे कई और कलाकार भी थे। टाइगर ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर इस फिल्म के एक ²श्य की शूटिंग की एक झलक को अपने प्रशंसकों संग साझा किया है।
टाइगर द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में वह अपने हाथों में बंदूकें लिए पहाड़ों के बीच एक मैदान में नजर आ रहे हैं, जहां तेज हवाएं भी चल रही हैं। अभिनेता ने इसके कैप्शन में लिखा है, "शून्य से सात डिग्री नीचे का तापमान मेरी हड्डियों में चुभ रही थी, स्ट्रॉम फैन उस पर और यातनाएं दे रही थीं, इन सबमें अपने निर्देशक अहमद खान के निदेर्शो को सुनने की बहुत कोशिश कर रहा था। जमीन पर खड़े रहने में काफी दिक्कतें आ रही थीं, शुक्र है हाथों में दो बंदूकें थीं। कपड़े भी सही से नहीं पहन रखे थे। 'बागी 3' के सेट पर बिताया हुआ एक दिन।"
टाइगर की इस कड़ी मेहनत को देखकर उनके प्रशंसकों ने उनकी खूब सराहना की। एक ने लिखा, "आप सही में सुपरहीरो हैं।" वहीं किसी और ने लिखा, "आप पर और आपकी मेहनत पर हमें गर्व है।"
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)