‘Ramayan’ में एक्टिंग करने के साथ बैंक में नौकरी करता था ‘विभीषण’, शूटिंग के लिए बैंक ने दी थी स्पेशल छुट्टियां
33 साल पहले रामानंद सागर (Ramanand Sagar) ने एक ऐसा शो बनाया था जिसके टीवी पर आते ही सड़के सूनी हो जाया करती थीं। लोग उस वक्त टीवी के सामने से एक मिनट भी हटते नहीं थे।
![‘Ramayan’ में एक्टिंग करने के साथ बैंक में नौकरी करता था ‘विभीषण’, शूटिंग के लिए बैंक ने दी थी स्पेशल छुट्टियां Bollywood Trending Vibhishan used to work in the bank with acting in 'Ramayan', the bank had given special holidays for shooting ‘Ramayan’ में एक्टिंग करने के साथ बैंक में नौकरी करता था ‘विभीषण’, शूटिंग के लिए बैंक ने दी थी स्पेशल छुट्टियां](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/04/14215818/Ramayan-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देशभर में लॉकडाउन की स्थिति के बीच एक बार फिर से लोग दूरदर्शन पर रामायण देख रहे हैं। इस शो का हर एक किरदार अपने आप में खास है। क्या आप जानते हैं जिस वक्त रामायण की शूटिंग हो रही थी उस वक्त मुकेश रावल एक बैंक में नौकरी करते थे। वो उस वक्त मुंबई के एक बैंक में कार्यरत थे।
आपतो बता दें, रामायण की शूटिंग के कारण वो बैंक की ड्यूटी पर कम ही आते थे और इस वजह से बैंक ने उन्हें नोटिस भी दिया था। हालांकि बाद में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए अधिकारियों ने उन्हें स्पेशल छुट्टियां दे दी थीं। उन्होंने 2001 में रिटायरमेंट ले ली थी।
साल 1951 को मुंबई में पैदा हुए मुकेश रावल ने हिंदी के साथ गुजराती इंडस्ट्री में भी काम किया था।‘जिद्द’, ‘ये मझदार’, ‘लहू के दो रंग’, ‘सत्ता’, ‘औजार’ और ‘कसक’ जैसी हिंदी फिल्मों में उनके काम को काफी सराहा गया।
15 नवंबर 2016 को मुंबई स्थित कांदिवली रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक पर पुलिस को उनका शव मिला था। सूत्रों के अनुसार कहा जाता है कि मुकेश रावल ने अवसाद में खुदकुशी कर ली। रामायण दूरदर्शन पर सुबह और रात 9 बजे प्रसारित होता है। महाभारत का प्रसारण डीडी भारती पर किया जा रहा है, जिसे भी लोग पसंद कर रहे हैं।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)