बॉलीवुड के सितारे कार्तिक आर्यन , ऋतिक रोशन, सलमान खान, अक्षय कुमार, वरुण धवन, शिल्पा शेट्टी, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, सारा अली खान और आलिया भट्ट के बाद अब कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीए रिलीफ फंड में विक्की कौशल ने अपना योगदान दिया है। वहीं, विक्की कौशल ने पीएम और सीएम रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपये दान किया है।





बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग में मदद का हाथ बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री (महाराष्ट्र) राहत कोष में एक करोड़ रुपये जमा कराए हैं। इससे पहले अक्षय कुमार, सलमान खान, कार्तिक आर्यन, दिलजीत दोसांझ, अनुष्का शर्मा जैसे और भी कई सितारे मदद के लिए आगे आ चुके हैं।





विक्की ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर कहा, "मैं खुशकिस्मत हूं कि अपने घर में आराम से अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठा हूं, लेकिन ऐसे कई लोग हैं, जो इतने भाग्यवान नहीं हैं। मुसीबत की इस घड़ी में मैंने पीएम-केयर्स और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये की राशि का सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया है। हम सभी अभी एकजुट हैं और साथ में मिलकर इस पर जीत हासिल करेंगे। एक स्वस्थ व मजबूत भविष्य के लिए चलिए यथासंभव अपना प्रयास करते हैं।"





बॉलीवुड के कई सितारें लगातार कोरोना वायरस की इस जंग में अपना सहयोग दे रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने विदेश में रहकर भी भारत में चल रहे कोरोना वायरस के भयानक दौर को रोकने में अपनी मदद के हाथ बढ़ाए हैं। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अपील पर PM-Cares फंड में डोनेट किया है। हालांकि प्रियंका ने कितनी रकम दी है, इस बात की घोषणा उन्‍होंने नहीं की है।