अभिनेता विनीत कक्कड़ टेलीविजन पर प्रसारित हो रहे शो 'राधा कृष्ण' में अश्वत्थामा का किरदार निभाएंगे। विनीत ने कहा, "मैंने जब पहली बार 'राधा कृष्ण' शो का प्रोमो देखा, मैं चकित रह गया।


सिनेमेटिक कार्य काफी अच्छा था। मैं शुरुआत से इसका हिस्सा बनना चाहता था। मुझे इसका हिस्सा बनाने को लेकर मैं टीम का शुक्रगुजार हूं।"


अभिनेता को आखिरी बार 'राम सिया के लव कुश' में देखा गया था। इसके अलावा वह 'विघ्नहर्ता गणेश', 'संकटमोचन महाबली हनुमान' और 'महाकाली : अंत ही आरंभ है' में नजर आ चुके हैं।

'राधा कृष्ण' स्टार भारत पर प्रसारित होता है। शो में सुमेध मुदगकर और मल्लिका सिंह भी हैं।