70 और 80 के दशक के हर सुपरस्टार के साथ काम कर चुका ये एक्टर आज हुआ दाने-दाने को मोहताज
बॉलीवुड में सितारों को कामयाबी मिलने के पीछे स्टार्स की कड़ी मेहनत के साथ-साथ नसीब का बहुत बड़ा हाथ होता है। बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां या तो लोग मंजिल को पा लेते हैं या फिर खुद गुमनामी के रास्ते पर चल पड़ते हैं
![70 और 80 के दशक के हर सुपरस्टार के साथ काम कर चुका ये एक्टर आज हुआ दाने-दाने को मोहताज Bollywood Veteran actor Satish Kaul falls on his hard times Punjab CM and some co actors promises help 70 और 80 के दशक के हर सुपरस्टार के साथ काम कर चुका ये एक्टर आज हुआ दाने-दाने को मोहताज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/12/07112635/satish-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दूर से देखने पर बॉलीवुड सितारों की जिन्दगी कितनी पर्फेक्ट नजर आती है, लेकिन दूर से दिखने वाली हर हसीन चीज की सच्चाई उसके करीब पहुंचने पर ही दिखाई देती है। बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां वक्त बदलते देर नहीं लगती, कभी कंगाल मालामाल हो जाते हैं तो कभी राजा कंगाल हो जाते हैं। आज की इस खास स्टोरी में हम आपको ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में अमिताभ बच्चन, गोविंदा, दिलीप कुमार और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। उस एक्टर का नाम है सतीश कौल, जिन्होंने ना सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है बल्कि वो टेलीविजन और पंजाबी सिनेमा में भी जाना-माना चेहरा रह चुके हैं। आज सतीश कौल ऐसी हालत में हैं कि उनकी कहानी किसी को भी रुला सकती है।
यह भी पढ़ेंः
Bollywood के इन 5 स्टार्स ने सालों तक छिपाकर रखा अपनी शादी कोइन दिनों सतीश कौल अपनी निजी जिंदगी में बेहद तंगी से गुजर रहे हैं। उन्होंने साल 1974 से 1998 तक लगभग 300 फिल्मों में काम कर चुके हैं। एक वक्त था जब उन्हें काम मांगने की जरुरत नहीं पड़ती थी, लेकिन आज वो काम और पैसो के लिए मोहताज हैं। दरअसल सतीश कौल ने जो भी पैसे फिल्मों में काम करके जमा किए थे वो सब एक बिजनेस में डूब गए। बिजनेस में भारी नुकसान के बाद उनकी तबियत इतनी बिगड़ी गई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनके पास इतने भी पैसे नहीं बचे थे कि अपना इलाज करवा सके। जब उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर मीडिया तक पहुंची तब फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने सतीश की मदद की।
जब उनकी इस हालत के बारे में सतीश से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, 'मैंने एक एक्टिंग स्कूल खोला था, लेकिन वो स्कूल चल नहीं पाया जिसकी वजह से मेरे 22 लाख रुपए डूब गए। सतीश ने बताया कि पहले पटियाला यूनिवर्सिटी और एसपी अग्रवाल से उन्हें हर महीने पैसों की मदद मिलती थी, लेकिन कुछ महीनों से वो भी मदद बंद हो चुकी है, अब जो लोग मुझसे मिलने आते हैं, वो मुझे कुछ पैसे दे जाते हैं और उनके दिए पैसे से ही मेरा गुजारा हो रहा है।'
जब सतीश कौल की तकलीफ के बारे में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पता चला तो उन्होंने सतीश के लिए मदद भेजी। अमरिंदर सिंह के साथ-साथ कुछ बॉलीवुड सितारों ने भी उनकी मदद की।
यह भी पढ़ेंः
फिल्मों में आने से पहले Sunil Dutt के घर पर 1500 रुपये की नौकरी करते थे Shakti Kapoor, इस हादसे ने बदल कर रख दी पूरी जिंदगी![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)