अयोध्या की रामलीला में इस बार एक्टिंग करते नजर आएंगे अभिनेता, रवि किशन बनेंगे भरत
अयोध्या में इस बार रामलीला के भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार अयोध्या की रामलीला में बॉलीवुड का भी तड़का लगने वाला है. अयोध्या में होनी वाली रामलीला में इस बार कई बड़े एक्टर रामायण के पात्रों की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
अयोध्या: अयोध्या में रामलीला के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बार की रामलीला खास होगी. इस बार की रामलीला में जाने माने अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन भगवान राम के भ्राता भरत की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा दिल्ली के पूर्व भाजपा अध्यक्ष और भोजपुरी अभिनेता-गायक मनोज तिवारी अंगद की भूमिका निभाने जा रहे हैं. हनुमान की भूमिका दारा सिंह के बेटे और बिंदु दारा सिंह निभाएंगे. इस बात की जानकारी गोरखपुर के सांसद और मशहूर अभिनेता रवि किशन ने दी है.
सांसद रवि किशन बुधवार को अचानक अयोध्या पहुंचे और रामलीला के भव्य आयोजन के बारे में बताया. उनका कहना था कि बचपन में वह रामलीला में माता सीता का किरदार निभाया करते थे. रवि किशन ने ये भी बताया कि 17 अक्टूबर को अयोध्या में होने वाली रामलीला में वह स्वयं भरत का किरदार निभाएंगे.
अयोध्या पहुंचने के बाद रवि किशन ने सरयू में डुबकी लगाई और मंदिरों के दर्शन किए. उन्होंने बुधवार के दिन को सौभाग्यशाली दिन बताते हुए कहा कि आज राम मंदिर का नक्शा स्वीकृत हुआ है, इसलिए मैं सभी भारत वासियों समेत सनातन धर्म के लोगों को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण बहुत भव्य होने जा रहा है. रवि किशन ने बताया कि अयोध्या में होने वाली रामलीला में बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार भूमिका निभाते नजर आएंगे. उन्होने कहा कि रामलीला को भव्य बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
अभिनेता सोनू सूद ने की काशी के नाविकों की मदद, जानें- किसने किसने जताई नाराजगी