फिल्म Pardes के लिए 3 हजार लड़कियों को रिजेक्ट किया था Subhash Ghai ने तब जाकर मिली थीं Mahima Chaudhry
बॉलीवुड में कई एक्टर ऐसे हैं जिन्होंने फिल्मों में धमाकेदार एंट्री की थी लेकिन बावजूद इसके आज वो फिल्मों से दूर एक गुमनामी की जिन्दगी गुजार रहे हैं
![फिल्म Pardes के लिए 3 हजार लड़कियों को रिजेक्ट किया था Subhash Ghai ने तब जाकर मिली थीं Mahima Chaudhry Bolywood actress Mahima Chaudhary selected by director Subhash Ghai after 3000 girl audition for Pardes फिल्म Pardes के लिए 3 हजार लड़कियों को रिजेक्ट किया था Subhash Ghai ने तब जाकर मिली थीं Mahima Chaudhry](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/11/30103727/subhash-ghai-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की सक्सेसफुल फिल्मों में डायरेक्टर सुभाष घई की फिल्म परदेस का नाम भी शामिल है। इस फिल्म में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान लीड रोल में थे। साथ ही एक्ट्रेस महीमा चौधरी की पहली फिल्म भी थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में फीमेल लीड के लिए 3000 लड़कियों ने ऑडिशन दिया था और 3 हजार लड़कियों के ऑडिशन के बाद सुभाष घई ने महिमा चौधरी को चुना था।
इतना ही नहीं इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले महिमा का नाम रितु चौधरी था, लेकिन सुभाष ने फिल्म में उन्हें लेने के बाद अपने M नाम के लकी चार्म को मानते हुए रितु चौधरी को महिमा चौधरी का नाम दे दिया। फिल्मों में अपना डेब्यू करने से पहले महिमा कई टीवी कमर्शियल्स में भी काम चुकी हैं।
यह भी पढ़ेंः
क्या आप जानते हैं Shahrukh Khan से पहले इस सुपरस्टार को ऑफर हुआ था 'Darr' में राहुल मेहरा का किरदारइसी के साथ महिमा चौधरी अक्सर अपनी निजी जिन्दगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती थी। उनका नाम टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के साथ जुड़ चुका था। दोनों लगभग 6 साल तक एक-दूसरे के साथ रिश्ते में रहे। लेकिन 6 साल बाद दोनों की राहें अलग हो गई। जब दोनों का ब्रेकअप हुआ उसके बाद महिमा ने अपने एक इंटरव्यू मेंकई चौंकाने वाले खुलासे किए थे।
जिसमें महिमा ने कहा था कि- भले ही लिएंडर पेस एक बहुत अच्छे टेनिस प्लेयर हैं लेकिन वो एक अच्छे इंसान नहीं हैं। लिएंडर ने मुझे धोखा दिया। खबरों की माने तो साल 2005 में महिमा और लिएंडर एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान लिएंडर की नजदीकियां संजय दत्त की एक्स वाइफ यानि उनकी दूसरी पत्नी रिया पिल्लई के साथ बढ़ती जा रही थी। महिमा चौधरी से ब्रेकअप के बाद लिएंडर पेस ने रिया पिल्लई से शादी की लेकिन दोनों की शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई और दोनों का तलाक हो गया। वहीं महिमा चौधरी ने साल 2006 में चुपचाप बिजनेसमैन और आर्टिटेक्ट बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली। लेकिन दोनों की शादी ने भी साल 2013 में दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ेंः
Bollywood के इन 5 कलाकारों ने गरीबी की हालत में कभी घर बेचा तो कभी किया चौकीदार का कामआपको बता दें कि महिमा चौधकी ने लगभग 36 फिल्मों में काम किया है। आखिरी बार महिमा 2016 में आई फिल्म 'डार्क चॉकलेट' में दिखाई दी थीं।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)