गोरखपुर, एबीपी गंगा। गोरखपुर के पाली ब्लॉक के घघसरा बाजार में बीती रात दो धमाके हुए। पांच मिनट के अंतराल पर दो जगहों पर हुए धमाके से लोग दहशत में आ गए। चौकी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित श्रृंगार की दुकान पर देसी बम फेंके जाने से शटर फट गया तथा अंदर के शीशे चटक गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


रात एक बजे हुआ पहला धमाका


सहजनवा थाना क्षेत्र के घघसरा बाजार में घघसरा गांव निवासी गणेश कुमार सैनी पुत्र सुमेर सैनी श्रृंगार की दुकान चलाते हैं। सोमवार की शाम गणेश दुकान बंद करके घर पर सोने चले गए। रात को लगभग एक बजे दुकान के सामने तेज धमाका हुआ तो आसपास के लोग उठ गए। पास में जाकर देखा तो दुकान का शटर फटा हुआ मिला तथा आसपास धुआं उठ रहा था। लोगों ने इसकी सूचना गणेश को दी।


दूसरे धमाके के बाद फैल गई दहशत


अभी यह सब चल ही रहा था कि पांच मिनट के अंदर ही रिठुआखोर मार्ग पर फिर एक धमाका हो गया, जिससे लोग दहशत में आ गए। यह घटना घघसरा पुलिस चौकी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर हुई। धमाके के बाद सुबह से बाजार में सन्नाटा पसरा है। लोग अनहोनी की आशंका जता रहे है। हालांकि अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है। प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। धमाका बम से किया गया है या कुछ और है, इसका भी पता लगाया जा रहा है।


रंजिश का एंगल भी खंगाल रही पुलिस


घटना के पीछे पुरानी रंजिश मानी जा रही है। घघसरा के ग्राम प्रधान दिलीप कुमार सैनी का कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा है। लगभग एक पखवाड़े पहले एक युवक को मारपीट अधमरा करने आरोप में प्रधान तथा उनके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी जांच विचाराधीन है। श्रृंगार की दुकान प्रधान के भाई गणेश सैनी चलाता है। पुलिस जांच में देसी बम से धमाका होने की बात सामने आ रही है, मगर अभी पुलिस कुछ कहने से परहेज कर रही है।