ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा के दादरी रेलवे स्टेशन पर आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात शख्स ने राजधानी ट्रेन में बम रखे होने की खबर रेलवे कंट्रोल रूम को दी। आनन-फानन में ट्रेन को दादरी स्टेशन पर रोका गया और जीआरपी दादरी पुलिस ने बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वाड के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने सारे यात्रियों को बाहर निकाल कर सामान को चेक किया। चेकिंग के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और यह अफवाह झूठी निकली। फिलहाल पुलिस अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति की जांच कर रही है, पहचान होते ही उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह राजधानी ट्रेन दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही थी। दादरी से पहले ही जब ट्रेन पहुंची तो बम की खबर सामने आयी।


मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम को 5:15 बजे राजधानी ट्रेन में बम की सूचना मिलने पर राजधानी डिब्रूगढ़ को दादरी स्टेशन पर रोक दिया गया। इसके बाद इसकी जानकारी रेलवे प्रशासन के आला अधिकारियों को भी दी गई।


गौरतलब है कि यह जानकारी गृह मंत्रालय की ओर से रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) को दे दी गई थी। इसके बाद ट्रेन को दादरी रेलवे स्टेशन पर बने प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर इसलिए रोका गया, ताकि इस रूट पर अन्य ट्रेनें प्रभावित नहीं हों। राजधानी ट्रेन को फिलहाल रिजर्व लाइन में खड़ाकर चेक किया गया, कहीं कुछ भी नहीं मिला। कड़ी जांच के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया है।