बंगलुरु से गोरखपुर आ रही आकासा एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप, सवार थे 177 यात्री
चार दिन में दूसरी बार बंगलुरु से गोरखपुर आने वाली फ्लाइट में बम होने धमकी सोशल नेटवर्किंग साइट X से मिली है. जांच के बाद फ्लाइट को 40 मिनट की देरी से 3 बजकर 43 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना किया गया.
Bomb Threat: देश के अलग-अलग शहरों में उड़ान भर रही फ्लाइट में बम की धमकी थमने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. बंगलुरु से गोरखपुर आ रही आकासा एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप मच गया. फ्लाइट संख्या QP1880 BFL-GOP-DEL में सोशल नेटवर्किंग साइट X (ट्विटर) से बम की सूचना आकासा हेड ऑफिस को मिली. इसके बाद गोरखपुर एयरपोर्ट पर 1 बजकर 33 मिनट पर लैंड करने के बाद सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया.
हालांकि जांच के बाद फ्लाइट में बम नहीं मिलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली. चार दिन में दूसरी बार बंगलुरु से गोरखपुर आने वाली फ्लाइट में बम होने धमकी सोशल नेटवर्किंग साइट X (ट्विटर) से मिली है. जांच के बाद फ्लाइट को 40 मिनट की देरी से 3 बजकर 43 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना किया गया. गोरखपुर एयरपोर्ट एथॉरिटी को आकासा एयरलाइंस के हेड ऑफिस से 12 बजकर 38 मिनट पर सोशल नेटवर्किंग साइट X (ट्विटर) के माध्यम से बंगलुरु से गोरखपुर आ रही फ्लाइट संख्या QP1880 BFL-GOP-DEL में बम की सूचना मिली.
दिल्ली के लिए रवाना
इसके बाद शहर के अधिकारियों को इसकी सूचना देने के साथ ही एंबुलेंस और बम स्क्वायड दस्ते को भी तैयार कर लिया गया. फ्लाइट में 174 यात्री और 3 बच्चे सवार रहे हैं. फ्लाइट के 1 बजकर 33 मिनट लैंडिंग के बाद उसे सुरक्षा घेरे में ले लिया गया. दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर 174 यात्रियों व 3 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद सघन जांच के बाद 2 बजकर 45 मिनट पर अधिकारी बम नहीं मिलने पर संतुष्ट हो गए. आकासा एयरलाइंस की फ्लाइट को 3 बजकर 43 मिनट पर 40 मिनट की देरी से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया.
केदारनाथ उपचुनाव: कांग्रेस ने पूर्व विधायक को बनाया प्रत्याशी, जानिए उनका सियासी सफर
गोरखपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर रजनीश कुमार पाराशर ने बताया कि आकासा एयरलाइंस की फ्लाइट 11 बजकर 25 मिनट पर बंगलुरु से उड़ान भरती है. जब जहाज आसमान में था, तब आकासा को 12 बजकर 36 मिनट पर मैसेज मिला कि जहाज में बम है. सभी एजेंसियों को सूचना दिया गया. 12 बजकर 38 मिनट पर सभी एजेंसिंयों, फायर ब्रिगेड, सीओ, अधिकारी व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी एलर्ट कर दिया गया.
अधिकारी ने बताया कि सभी हवाई पट्टी के पास पहुंच गए. इसके बाद फ्लाइट 1 बजकर 33 मिनट पर फ्लाइट लैंड की. इसके बाद पैसेंजर को निकाला गया. इसके बाद जहाज की जांच की गई. 174 पैसेंजर और तीन बच्चों को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया गया. बम होने की सूचना पूरी तरह से झूठी साबित हुई. सुरक्षा फुलप्रूफ है. इस तरह के फेक काल आ रहे हैं. वे लोग और सरकार भी इससे परेशान है. सरकार जरूरी कदम उठा रही है.