वीमेन पॉवर लाइन 1090 मुख्यालय में बम की सूचना, महिला ने फोन पर कहा- आधे घंटे में उड़ा दिया जाएगा
लखनऊ स्थित वीमेन पॉवर लाइन मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. एक महिला ने फोन कर ये बात कही.
लखनऊ: आगरा में ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी के चंद घंटों बाद ही राजधानी में वीमेन पावर लाइन 1090 मुख्यालय में विस्फ़ोट की एक कॉल ने हड़कंप मचा दिया. सुबह करीब 11 बजे किसी महिला ने वीमेन पॉवर लाइन के कॉल सेंटर के नम्बर पर फोन करके बम धमाका करने की धमकी दी तो पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के होश उड़ गए. बम डिस्पोजल स्क्वायड और डॉग स्क्वायड ने वीमेन पावर लाइन मुख्यालय जाकर छानबीन शुरू की लेकिन बम, विस्फोटक पदार्थ या इस तरह की कोई सामग्री नही मिली. धमकी के चलते 2 घण्टे तक वीमेन पॉवर लाइन मुख्यालय में हड़कम्प मचा रहा.
वीमेन पॉवर लाइन 1090 का मुख्यालय राजधानी के सबसे प्रमुख और संवेदनशील स्थान पर है. मुख्यालय से चंद कदम दूर सीएम आवास है. सुबह 11 बजे किसी महिला ने मुख्यालय के कॉल सेंटर पर फोन कर कहा कि वहां बम लगा दिया है. आधे घण्टे में वीमेन पॉवर लाइन उड़ा दिया जाएगा. इस धमकी ने अफसरों के होश उड़ा दिए. तत्काल पुलिस को जानकारी दी गई.
पुलिस अब धमकी देने वाली महिला की तलाश कर रही है
कुछ ही देर में बम डिटेक्शन एन्ड डिस्पोजल स्क्वायड के साथ खोजी कुत्ता पहुंच गया. सारे स्टाफ को बाहर निकालकर मुख्यालय के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई. हालांकि, बम या किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु और विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. पुलिस अब धमकी देने वाली महिला की तलाश कर रही है.
शुरुआती छानबीन में पता चला है कि धमकी देने वाला नम्बर बिहार का है और उसकी लोकेशन यूपी में है. पुलिस की टीमें लोकेशन के आधार पर धमकी देने वाली महिला तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. महिला के पकड़े जाने के बाद खुलासा होगा कि उसने धमकी क्यों दी.