एक्सप्लोरर
शक में ले ली चचेरे भाई की जान, राज खुलने पर सामने आया चौंकाने वाला खुलासा
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में दो भाइयों ने मिलकर अपने चेहरे भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने जब उन्हें गिरफ्तार किया तो पूछताछ के दौरान उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया।
![शक में ले ली चचेरे भाई की जान, राज खुलने पर सामने आया चौंकाने वाला खुलासा Borther killed his cousin because of suspicion of superstition in bhadohi शक में ले ली चचेरे भाई की जान, राज खुलने पर सामने आया चौंकाने वाला खुलासा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/01/24101236/supersition-murder-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भदोही, एबीपी गंगा। भदोही में दो भाइयों ने मिलकर अपने चचेरे भाई को सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उन्हें शक था कि उनका चचेरा भाई भूत-प्रेत कराकर उनके परिवार को परेशान कर रहा है। पुलिस ने आरोपी दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार करते हुए हत्या के कारणों का खुलासा किया है।
यह घटना भदोही कोतवाली के बहरिया गांव की है। जहां बुधवार को 55 वर्षीय महावीर प्रजापति को उसके चचेरे भाई शिव शंकर और दया शंकर ने हॉकी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिए। इस घटना के बाद दोनों फरार होने की तैयारी करने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पूछताछ में हत्या की जो वजह सामने आई वह चौंकाने वाली थी।
पुलिस का दावा है कि मृतक और आरोपियों के बीच रंजिश रहती थी। इधर, आरोपियों के पिता की कुछ दस दिन पहले मौत हो गई थी और घर में भी छोटी-मोटी घटनाएं होने लगी। जिससे आरोपी अंधविश्वास में आकर शक करने लगे कि महावीर ही भूत प्रेत का सहारा लेकर परिवार को परेशान कर रहा है। इसे लेकर महावीर से दोनों आरोपियों की कहासुनी हुई और दोनों ने अपने चचेरे भाई महावीर को हॉकी से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)