कासगंज: कासगंज जनपद में कासगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित ततार पुर की नहर में आज एक प्रेमी और प्रेमिका ने एक के बाद एक छलांग लगा दी. प्रेमिका ने पहले छलांग लगाई, ये बात जब प्रेमी को मालूम पड़ी तो वो भी दौड़ता हुआ आया और उफनती हुई नहर में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों ने लड़के को तो बचा लिया परंतु लड़की का अभी तक कोई पता नहीं चल रहा है. स्थानीय पुलिस के सहयोग से लड़की को ढूंढने का कार्य गोताखोरों द्वारा अभी भी जारी है.
उफनती नहर में लगा दी छलांग
कासगंज जनपद के कासगंज थाना क्षेत्र में ततारपुर स्थित हाजरा नहर में कूदकर आज एक प्रेमी प्रेमिका ने जान देने की कोशिश की. घटनाक्रम के तहत उफनती नहर में दोनों ने छलांग लगा दी. 17 साल की आशमा उर्फ छोटी और 18 साल का यामीन कासगंज कोतवाली क्षेत्र में चामुंडा देवी मंदिर के पीछे स्माइलपुर रोड के रहने वाले दोनों पड़ोसी हैं. इन दोनों के बीच अरसे से प्रेम संबंध बताए जाते हैं.
प्रेमिका का पता नहीं चल सका
आज अचानक पहले प्रेमिका नहर में कूद गई, उसको बचाने के लिए गोताखोर बुलाये गए और जब गोताखोर उसे ढूंढने का प्रयास कर रहे थे, तभी प्रेमी भी आकर नहर में कूद गया. क्योंकि जब प्रेमी नहर में कूदा उस समय वहां पर पुलिस और गोताखोर लड़की को निकालने का प्रयास कर रहे थे और मौजूद थे इसलिए गोताखोरों ने प्रेमी को बाहर निकाल लिया, लेकिन प्रेमिका का कुछ पता नहीं चल सका. नहर में तेज बहाव के कारण संभावना जताई जा रही है कि लड़की बह कर दूर निकल गयी, फिर भी गोताखोर प्रेमिका को खोजने में लगे हुए हैं और पुलिस भी निकालने के हर संभव प्रयास कर रही है.
इस अवसर पर प्रेमी प्रेमिका को बचाने में जुटे गोताखोर राजू ने बताया कि, लड़की पहले कूदी थी उसका पता नही लग पा रहा, परंतु लड़का बाद में कूदा था उसे हम लोगों ने निकाल लिया है.
ये भी पढ़ें.
गाजियाबाद: 8वीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत, परिजन बोले- नींद में थी चलने की बीमारी