प्रयागराज, एबीपी गंगा। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के निहालपुर इलाके में पिछले दिनों बरात में हर्ष फायरिंग के दौरान 13 साल का बालक जख्मी हो गया था। बिना पुलिस को सूचना दिए परिजन तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के एसपीजीआइ लेकर भागे। वहां उसे एडमिट नहीं किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव लेकर परिजन वापस लौटे तो मामले की जानकारी पुलिस को हुई। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।
पुलिस को नहीं दी सूचना
पिछले दिनों निहालपुर इलाके में शादी समारोह था। शादी के दौरान डांस कर युवक हवाई फायरिंग कर रहे थे। मोहल्ले में मो. दाऊद नाम का बालक छत पर खड़ा होकर बारातियों का डांस देखने लगा। इसी दौरान फायरिंग के वक्त एक गोली उसके पेट में लग गई थी। इससे दाऊद गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घरवाले उसे लखनऊ पीजीआइ लेकर चले गए। इस दौरान अफरातफरी के माहौल में परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। पेट में गोली लगी होने की वजह से पीजीआइ के डाक्टरों ने उसे एडमिट नहीं किया। ऐसे में दाऊद की मौत हो गई।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
देर रात परिजन दाऊद का शव लेकर निहालपुर वापस लौट आए। यहां मामले की जानकारी करेली पुलिस को हो गई थी। सूचना पाते ही इंस्पेक्टर विनीत सिंह पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फायरिंग करने वाले युवकों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि शादी राजू नाम के शख्स के घर में थी।