आगरा. फतेहपुर सीकरी में पंचायत चुनाव से पहले ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. सुपहरा के ग्रामीणों ने बूथ नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए. शासन और प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि शासन-प्रशासन को दी गई दर्जनों शिकायत के बाद भी अभी तक उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं की गई है.


कई किमी दूर है मतदान केंद्र
ग्रामीणों का कहना है कि मतदान केंद्र उनके घर से 8 किलोमीटर की दूरी पर है. जिससे बुजुर्ग और महिलाएं मतदान नहीं कर पाती हैं. वहीं मतदान केंद्र दूर होने पर अधिकांश ग्रामीण अपने मतों का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं. ग्रामीणों ने बूथ नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए आगामी ग्राम पंचायत चुनावों के मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया. प्रदेश के सीएम, मंडलायुक्त ,जिला अधिकारी , उपजिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को शिकायती पत्र देने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई जिसके चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.


मीटिंग के बाद चुनाव बहिष्कार का ऐलान
शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर गांव के प्राथमिक स्कूल पर मीटिंग के बाद प्रदर्शन कर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया. ग्रामीणों ने बताया कि हमारा गांव सुपहरा राजस्व ग्राम है जिसकी ग्राम पंचायत भडकोल है जो हमारे गांव से करीब 8 किलोमीटर दूर है. वहां, बुजुर्ग मतदान डालने नहीं जा पाते हैं. उन्होंने कहा कि जब सांसद व विधायक के लिए हमारे गांव में ही मतदान होता है, तो फिर ग्राम प्रधान के चुनाव में हमें वोट देने के लिए इतनी दूर क्यों भेजा जाता है.


ये भी पढ़ें:



Yogi Government 4 Years: सीएम योगी बोले- चार सालों में नहीं हुआ कोई दंगा, निवेशकों की पहली पसंद बना यूपी


यूपी: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, सीएम योगी की अपील के बाद भी नहीं माने लोग