फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर जिले में पुलिस ने आशीष हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है. आशीष की हत्या किसी और नहीं बल्कि उसकी बहन के प्रेमी ने गमछे से गला घोंटकर की थी. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, घटना चांदपुर थाना इलाके के परसेढा गांव की है. 24 मई की रात गांव में बारात में आए आशीष कुमार का झाड़ियों में शव पड़ा मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पृष्टि होने के बाद पुलिस ने अपनी तफ़्तीश तेज कर दी.
सीओ जाफरगंज दिनेश मिश्रा ने बताया कि मृतक आशीष कुमार की बहन का कानपुर के पतरसा गांव के रहने वाले विपुल उर्फ आवेश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाह रहे थे. आशीष और उसकी मां इस शादी का विरोध कर रहा था. इसी दौरान आशीष और विपुल के बीच विवाद हो गया. इसी खुन्नस में परसेढ़ा गांव के शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बहन का प्रेमी भी आया था. मौका देखकर विपुल ने आशीष को बहाने से जंगल ले गया और वहां उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर उसका शव झाड़ियों में छिपाकर फरार हो गया.
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा किया. पुलिस ने विपुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की जांच अभी जारी है.
ये भी पढ़ें: