BPSC Student Protest: अभ्यर्थियों के समर्थन में आए मायावती के भतीजे आकाश आनंद, कहा- 'पेपर लीक माफिया सक्रिय है लेकिन...'
BPSC Candidates Protest: बीएसपी प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने कहा कि बिहार में NDA सरकार है यूपी में भी भाजपा सरकार है तो क्या लाठीचार्ज का प्रयोग एनडीए सरकार की आधिकारिक नीति है?
BPSC Student Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 13 दिसंबर को हुई परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना में विरोध और तेज होते जा रहा है. प्रदर्शनकाारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने रविवार को पानी की बौछारें की और लाठीचार्ज किया. इसके बाद सोमवार को अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे. वहीं कई राजनीतिक दल भी अब खुलकर उनके समर्थन में आ गए हैं.
बीएसपी चीफ मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर लिखा, 'बिहार में NDA सरकार है यूपी में भी भाजपा सरकार है तो क्या लाठीचार्ज का प्रयोग एनडीए सरकार की आधिकारिक नीति है? पूरे देश में पेपर लीक माफिया सक्रिय है लेकिन एनडीए की सरकार इसे रोकने में असफल रही है. इस पेपरलीक के विरोध में प्रदर्शन करने वाले युवाओं का दमन क्यों किया जाता है?'
क्या बोले पटना डीएम
उन्होंने अपने इस सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा, 'पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की मैं कड़ी निंदा करता हूं. नीतीश कुमार जी बताए क्या ये पुलिसिया एक्शन पेपर लीक और धांधली को छिपाने के लिए की गई है.' इससे पहले पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को बताया कि प्रदर्शनकारियों ने शाम को मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने की कोशिश की.
पटना डीएम ने कहा कि गांधी मैदान से जेपी गोलंबर की ओर मार्च करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर अवरोधक लांघने की भी कोशिश की. प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया था कि पटना के गांधी मैदान में कोई भी प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं होगी, इसके बावजूद प्रदर्शनकारी वहां रविवार को इकट्ठा हुए. जिला पुलिस ने प्रशांत किशोर समेत 21 ज्ञात और 600-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ अधिकारियों की मंजूरी के बिना गांधी मैदान में छात्रों की सभा आयोजित करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है.