पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से हर तरफ लोगों की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं। कारोबार बंद पड़े हैं वहीं मनोरंजन की दुनिया भी पूरी तरह से ठप्प हो चुकी है, ना तो किसी फिल्म की शूटिंग हो सकती है और ना ही टीवी सीरियल्स की ऐसे में चैनल वालों के पास पुराने सीरियल्स दिखाने के अलावा और कोई दूसरा विकल्प ही नहीं बचता। इस बीच दूरदर्शन चैनल भी 90 के दशक के अपने पॉपुलर सीरियल्स को दोबारा लेकर आ गया है। रामायण, महाभारत जैसे सीरियल्स एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं, इसी कारण शो से जुड़े कलाकार और उनके किस्से भी चर्चा में आ गए हैं।



सालों पहले दर्शकों ने बी आर चोपड़ा की माहाभारत (Mahabharat) को खूब प्यार दिया था और आज भी दर्शक इस शो को बहुत पसंद कर रहे हैं। इस बीच अब इस शो से भीष्म पितामह का बाण शैया वाला सीन दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है। लोग जानना चाहते हैं कि उस जमाने में ये सीन कैसे शूट किया गया था।



दर्शकों के इस सवाल का जवाब अब खुद बी आर चोपड़ा की महाभारत के भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना ने दिया है, उन्होंने इस सीन के बारे में बताया कि-' युद्ध वाले दिन शूटिंग करने में पूरा दिन निकल गया था. तारों से बने तीर मेरे नजदीक आए और मैं उन्हें पकड़ कर चोट लगने का नाटक करने लगा।'


इसके अलावा मुकेश ने इस बात का खुलासा भी किया कि- 'अर्जुन द्वारा छोड़े गए बाणों को स्क्रू से उनकी ड्रेस में फिट किया गया था ताकि देखने वालों को लगे कि बाण उनके शरीर के आर-पार निकल गया है।'