'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज डेट का हुआ खुलासा, Alia bhatt ने दी Social Media पर जानकारी
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र की फाइनल रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म ब्रह्मास्त्र इसी साल दिसबंर 2020 को होगी रिलीज।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट का फैंस काफी समय से इतंजार है। पिछले साल 2019 में इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था। इसके बाद कहा गया था कि ये फिल्म दिसंबर 2019 में रिलीज होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। अब फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ गई है।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके बताया है कि फिल्म 2020 के किस महीने में रिलीज होने वाली है। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। एक्टर अकसर ट्विटर के जरिए अपनी राय जनता के समक्ष तो पेश करते ही हैं।
T 3429 BRAHMĀSTRA.. coming to cinemas on 4/12/20 & Ayan is NOT allowed to change it now! #Brahmastra #RanbirKapoor @aliaa08 @iamnagarjuna @RoyMouni #AyanMukerji @ipritamofficial @karanjohar @apoorvamehta18 #NamitMalhotra @MARIJKEdeSOUZA @DharmaMovies @FoxStarHindi @BrahmastraFilm
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 2, 2020
इस बार अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर अयान मुखर्जी को खुला चैलेंज कर दिया है। बिग बी ने अयान को ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट को अब नहीं बदलने का चैलेंज दे दिया है। ब्रह्मास्त्र इस साल के दिसबंर 2020 को रिलीज होने वाल है।
अमिताभ ने ट्वीट करके लिखा है कि अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ब्रह्मास्त्र' 4 दिसंबर 2020, को रिलीज होगी। अब अयान मुखर्जी को रिलीज डेट बदलने की अनुमति नहीं है। ब्रह्मास्त्र फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म सुपरस्टिशज पर बेस्ड होगी। जिसमें एक बाप अपने सपने को पूरा करने के लिए घर से भाग जाता है। जहां उसे अपनी शक्तियों का एहसास होता है।