UP Lok Sabha Elections 2024: गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी पारसनाथ राय ने आज शुक्रवार (10 मई) को अपना नामांकन किया. उन्होंने तीन सेट में अपना नामांकन दाखिल किया. पारसनाथ राय के नामांकन में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे, जो कि बीजेपी प्रत्याशी के साथ नामांकन स्थल तक पैदल पहुंचे. नामांकन के बाद रामलीला मैदान में बीजेपी की एक जनसभा हुई. यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा.


बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव सर्व समाज को साथ लेकर चलते थे लेकिन जब अखिलेश यादव सत्ता में होते हैं तो वो सर्व समाज के साथ अपने समाज को भी ठोकर मार देते हैं. इस चुनाव में सपा का पूरा टिकट भाई और भौजाई में बंट गया. कन्नौज से खुद सपा मुखिया लड़ रहे हैं तो मैनपुरी से डिंपल यादव चुनाव लड़ रहीं हैं. आजमगढ़ से उनके दूसरे भाई चुनाव लड़ रहे हैं बाकी यादव समाज अपने को ठगा महसूस कर रहा है.


कांग्रेस पर लगाया परिवारवाद का आरोप 


बृजेश पाठक ने कांग्रेस पर भी परिवारवाद का आरोप लगाया. उन्होंने मंच से कहा कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा सभी जानते हैं. राहुल गांधी की शादी हुई होती तो उनका बेटा कांग्रेस को आगे ले जाता, लेकिन अब वो 56 साल के हो गये हैं और हमारे यहां इस उम्र में शादी का रिवाज नहीं है तो अब प्रियंका गांधी का बेटा कांग्रेस को आगे ले जायेगा.


मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान वाले बायान पर किया पलटवार 



जनसभा के बाद उपमुख्यमंत्री पाठक ने मीडिया से बात की और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिये क्योंकि उनके पास एटम बम है. बृजेश पाठक ने कहा कि मणिशंकर अय्यर और कांग्रेस की सोच हमेशा देश को कमजोर करने की रही है. ये लोग विघटनकारी शक्तियों को प्रमोट करते हैं. सैम पित्रोदा ने रंगभेद के आधार पर जिस तरह देश को वर्गीकृत किया वो निंदनीय है. कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना होगा.

 

(आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)