UP Politics: ISI एजेंट वाले बयान पर घिरे अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव के बाद अब डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान
मुलायम सिंह (Mulayam Singh Yadav) को आईएसआई (ISI) एजेंट बताने के बयान पर राजनीतिक पारा चढ़ रहा है. अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) का बयान आया है.
UP News: शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की तरफ से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लिखे गए पत्र पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने एबीपी गंगा से खास बात की. उन्होंने कहा कि कल ही हम लोगों ने इस विषय को उठाया था. यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने मुलायम सिंह (Mulayam Singh Yadav) को आईएसआई (ISI) एजेंट बताया था. कोई आपके पिता को आईएसआई एजेंट बता रहा तो उसे समर्थन करना कहां तक उचित है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव और उनकी पूरी पार्टी को इस पर विचार करना चाहिए. यशवंत सिन्हा के उस बयान और अब उन्हीं को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने से मुलायम सिंह यादव कितने आहत हुए होंगे. वह बुजुर्ग व्यक्ति हैं. सपा विधायक इस पर विचार कर मतदान करेंगे.
UP Lekhpal Exam: यूपी में लेखपाल परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, बदली गई एग्जाम डेट, जारी हुआ ये आदेश
विधायकों के प्रशिक्षण पर क्या बोले?
विधायकों के प्रशिक्षण की बैठक पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि सभी विधायकों के साथ बैठ करके किस प्रकार राष्ट्रपति चुनाव का मतदान होगा, उस प्रक्रिया को समझा है. एक तरह से उस पूरी प्रक्रिया का रिहर्सल कराया गया है, जिससे कोई गलती ना हो जाए.
उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में पूरा उत्तर प्रदेश ताकत से लगा है. कई लोग दलों ने राजनीति से ऊपर उठकर उनको राष्ट्रपति पद के लिए चुनने जा रहे हैं. ऐतिहासिक मतों से द्रौपदी मुर्मू चुनाव जीतेंगी. हम आजादी के बाद एक इतिहास रचने जा रहा हैं. बता दें कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है.
ये भी पढ़ें-
UP IAS Transfer: यूपी में पांच IAS और 10 IPS का ट्रांसफर, कन्नौज एसपी के बाद हटाए गए जिलाधिकारी