UP Politics: उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों 'सर्वेंट' शब्द पर घमासान छिड़ा हुआ है. सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की तरफ से 'सर्वेंट' डिप्टी सीएम बताए जाने पर ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बायो बदल लिया है. खुद को सर्वेंट बताते हुए उपमुख्यमंत्री ने एक्स पर अपने नाम के आगे सर्वेंट लगा लिया है. इससे पहले ब्रजेश पाठक के बायो में डिप्टी सीएम लिखा था. 


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बदला बायो 




नाम के आगे लगाया 'सर्वेंट' ब्रजेश पाठक


बता दें कि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गोमती नगर स्थित लोहिया पार्क में माल्यार्पण करने पहुंचे थे. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को सर्वेंट बता दिया. अखिलेश यादव के तंज पर उपमुख्यमंत्री पाठक ने वीडियो जारी कर पलटवार किया. उन्होंने 'सर्वेंट डिप्टी सीएम' बुलाने पर अखिलेश यादव का आभार प्रकट किया. आगे उन्होंने कहा कि मैं जनता की सेवा करता हूं और अखिलेश यादव राजाओं की तरह व्यवहार करते हैं. अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहे हैं और पिता मुलायम सिंह यादव भी मुख्यमंत्री थे. जहां तक मेरा प्रश्न है तो मैं जनता का सेवक हूं और जनता की नौकरी करता हूं.


अखिलेश यादव से शुरू हुआ था विवाद


अखिलेश यादव राजघरानों से आते हैं. इसलिए राजाओं की तरह व्यवहार करते हैं. मैं आभार व्यक्त करता हूं कि अखिलेश ने मुझे सर्वेंट डिप्टी सीएम माना है. बहुत-बहुत धन्यवाद. अखिलेश यादव से विवाद के बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बड़ा फैसला लिया. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने नाम के आगे सर्वेंट लगा लिया. ट्विटर पर बायो बदलकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विवाद का पटाक्षेप करने की कोशिश की है. लेकिन जानकारों का मानना है कि सर्वेंट शब्द के बहाने राजनीति की जा रही है.  


UP Politics: शिवपाल यादव ने दादा मियां की दरगाह पर चढ़ाई चादर, कहा- 'बीजेपी बांटने की तो हम जोड़ने की करते हैं राजनीति'