Atiq Ahmed Shifting: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) की एक टीम माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को लेकर सोमवार की सुबह राज्य में एंट्री कर गई. अतीक अहमद के यूपी में एंट्री से पहले ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई थी. कई जगहों पर लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे थे. लेकिन माफिया की यूपी में एंट्री होते ही राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) की पहली प्रतिक्रिया आ गई है. 


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं. दोनों केसों में अदालत के आदेशों के बाद है ये एक्शन हो रहा है." डिप्टी सीएम की ये प्रतिक्रिया ऐसे वक्त में आई है जब अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी यूपी स्थित प्रयागराज जेल शिफ्ट किया जा रहा है. अशरफ पहले बरेली जेल में था, इसके बाद सोमवार की सुबह उसे लेने के लिए यूपी पुलिस बरेली जेल गई थी.


Atiq Ahmed: काफिले के साथ चल रही अतीक अहमद की बहन ने बताया किस बात का है डर, बोली- सभी जेल में हैं तो...


क्या बोले अधिकारी?
अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम सुबह साबरमती जेल पहुंची थी. शाम करीब छह बजे एक पुलिस वैन में अहमद को लेकर निकल गई थी. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अहमद जून 2019 से साबरमती जेल में बंद थे. उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार, अतीक अहमद को यूपी से साबरमती जेल स्थानांतरित कर दिया गया था.


प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने कहा कि प्रयागराज पुलिस की एक टीम को अतीक अहमद को लाने के लिए भेजा गया है, जिसे दी गई तारीख पर अदालत में पेश करना है. शर्मा ने कहा, ‘‘प्रक्रिया के तहत, सभी अभियुक्तों को फैसले की तारीख पर अदालत के समक्ष पेश किया जाना है और फिर उन्हें संबंधित जेलों में वापस भेज दिया जाना है.’’ अहमद 2005 में तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है.