The Kerala Story: फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर सीएम योगी के एलान के बाद ब्रजेश पाठक की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
The Kerala Story: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया है. इसपर ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) की पहली प्रतिक्रिया आई है.
The Kerala Story: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' को कर में छूट दे दी है. इसका एलान मुख्यमंत्री ने मंगलवार की सुबह किया. यूपी सरकार के इस फैसले के बाद कई राज्य में टैक्स फ्री (Tax Free) करने की मांग तेज होने लगी है. इसके बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) की पहली प्रतिक्रिया आई है.
डिप्टी सीएम ने कहा, "प्रदेश सरकार पहले ही कह चुकी है कि 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री करेंगे और मुझे इस बात की प्रसन्नता है. प्रदेश के लोग इस फिल्म को देखें और समझें कि किस ढंग से हमारी बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है. ये बहुत अच्छा निर्णय है. पश्चिम बंगाल में जो हो रहा है वो तुष्टिकरण के तहत हो रहा है और प्रदेश के लोग इस फिल्म पर प्रतिबंध को स्वीकार नहीं करेंगे."
सीएम योगी का एलान
इससे पहले मंगलवार की सुबह राज्य में 'द केरला स्टोरी' फिल्म टैक्स फ्री कर दिया गया. हालांकि कुछ राज्यों में इसे पहले ही टैक्स फ्री कर दिया गया है. इसको यूपी में टैक्स फ्री किए जाने का एलान मंगलवार की सुबह सीएम योगी ने खुद ट्वीट करके किया. उन्होंने लिखा, "The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी." इससे पहले पश्चिम बंगाल में 'द केरला स्टोरी' पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका एलान किया था.
हालांकि कर्नाटक चुनाव में 'द केरल स्टोरी' की जमकर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई बीजेपी नेताओं ने फिल्म के पक्ष में बात की है. जबकि विपक्षी दलों ने 'द केरला स्टोरी' को विकृत फिल्म करार दिया, जिसका उद्देश्य दक्षिणी राज्य केरल को बदनाम करना है. बता दें कि अब 'द केरल स्टोरी' पर बीजेपी और विपक्षी दलों के ओर से जमकर सियासी बयानबाजी चल रही है.