Brajesh Pathak on Jayant Chaudhary: बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी इंडिया गठबंधन के घटक राष्ट्रीय लोक दल का एनडीए में शामिल होना लगभग तय ही माना जा रहा है. भले ही रालोद प्रमुख ने इस पर खुलकर कोई एलान न किया हो लेकिन उनके बयानों से तस्वीर काफ़ी हद तक साफ हो रही है. रालोद ही नहीं बीजेपी की तरफ़ से भी ऐसे ही बयान सामने आ रहे हैं. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रालोद के एनडीए में आने से सवाल पर कहा कि बीजेपी परिवार में सभी का स्वागत है.
रालोद के एनडीए में शामिल होने की ख़बरों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी के परिवार में सभी का स्वागत है और जो बीजेपी की रीति, नीतियों में हमारे विचारों से प्रदेश और देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं हम उन सभी का स्वागत करते हैं."
जयंत का एनडीए के साथ जाना तय
दरअसल मोदी सरकार ने पश्चिमी यूपी में किसानों के बड़े नेता और जयंत चौधरी के दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का एलान किया है. जिसके बाद जयंत चौधरी काफ़ी खुश नज़र आए और उन्होंने पीएम मोदी की भी दिल खोलकर तारीफ की. इस दौरान जब उनसे एनडीए में जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि 'अब किस मुंह से इनकार करूं.' अब कहने के लिए कुछ नहीं रह गया है.
जयंत के इस बयान के बाद यूपी में भी इंडिया गठबंधन का टूटना तय हो गया है. जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी द्वारा सीट शेयरिंग के फ़ॉर्मूले से नाराज़ बताए जा रहे थे. सपा ने उन्हें सात सीटें दी थीं, जिनमें से चार पर सपा के कैंडिडेट को लड़ाने की बात की जा रही थी. जिससे रालोद कार्यकर्ता भी नाराज़ थे. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने रालोद को दो लोकसभा सीट और एक राज्यसभा सीट देने की बात कही है. इसके साथ ही केंद्र या यूपी सरकार में मंत्री पद की संभावना है.
जयंत के एनडीए में जाने पर सपा सांसद राम गोपाल यादव का भी बयान आया है. उन्होंने कहा, "जो भाग रहे हैं उनका चरित्र भागने वाला है, हो सकता है कि वो फिर वापस आ जाएं. जब कोई चीज फ़ाइनल सामने आ जाए तो ही पता चल पाएगा. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कौन कहां जा रहा है कहां नहीं जा रहा."