Brajesh Pathak on NDA Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha 2024) को लेकर बीजेपी (BJP) के नेतृत्व में आज दिल्ली (Delhi) में एनडीए (NDA) की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में 38 दलों के शामिल होने का दावा किया गया है, जिसके लिए तमाम दल दिल्ली पहुंचने लगे हैं. इस बीच एनडीए की बैठक को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) का बड़ा बयान सामने आया है. पाठक ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी के नेतृत्व में जो एनडीए की बैठक हो रही है वो देश के जनाधार वाले नेता हैं. इस बैठक के साथ लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया एक बार फिर से पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि एनडीए की बैठक के साथ ही लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. 2024 में जब लोकसभा का आम चुनाव होगा तो पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की दोबारा सरकार बनेगी. वहीं बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि ये सारे दल फ्रस्ट्रेट हैं. इन सभी पर कहीं न कहीं भ्रष्टाचार के दाग लगे हुए हैं. विपक्षी दलों की बैठक फ्लॉप शो साबित होगी, क्योंकि ये लोग कुर्सी के लिए इकट्ठा हुए हैं, सत्ता के लिए एकसाथ आएं हैं. जबकि भारत की जनता ने माननीय पीएम मोदी के नेतृत्व में इस बात को घर-घर महसूस किया है कि गरीब कल्याण योजनाओं में लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाने में सरकार ने सफलता प्राप्त की है.
ब्रजेश पाठक ने किया दावा
ब्रजेश पाठक ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को हम ऊपर उठाने में कामयाब हुए हैं. प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है. दुनिया भर में भारत माता की छवि बुलंद हुई है. मोदी जी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बने हैं. पाठक ने दावा कि एक बार फिर से 2024 में मोदी जी ही आएंगे, बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की प्रचंड बहुमत सरकार बनेगी.
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि देश की दो तिहाई जनता विपक्षी दलों के साथ है. इस पर जवाब देते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव अब हाशिए पर हैं. प्रदेश में उनका कोई जनाधार नहीं है वो अभी राजनीतिक पर्यटन पर हैं उन्हें घूमने दीजिए. उनके घूमने का कोई मतलब नहीं है, साल 2014 से अब तक चार चुनाव में प्रदेश की जनता ने उन्हें बुरी तरह नकार चुकी है.
ये भी पढ़ें- NDA Meeting: एनडीए की बैठक से पहले अपने ही बयान से पलटे ओम प्रकाश राजभर, क्या SBSP छोड़ देंगे ये विधायक?