(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Brajesh Pathak Reaction: एबीपी न्यूज के लोकसभा चुनाव ओपिनियन पोल पर यूपी डिप्टी सीएम का बड़ा दावा, कहा- 400 सीटें जीतेगी पार्टी
Brajesh Pathak Reaction: लोकसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज ने पहला ओपिनियन पोल किया, जिस यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पार्टी इस बार 400 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है.देश मे मोदी लहर है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले एबीपी न्यूज की टीम ने लोगो की नब्ज को टटोला है. एबीपी के लिए सी वोटर ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पहला ओपिनियन पोल किया है. सर्वे के मुताबिक अगर अभी चुनाव कराए जाते हैं तो सत्ता दल एनडीए (NDA) तीसरी बार सत्ता पर काबिज होती नजर आ रही है. सर्वे के मुताबिक सत्तारूढ़ एनडीए 543 सीटों में से सबसे ज्यादा 295-335 सीटें जीतकर तीसरी बार सरकार बना सकता है. वहीं इस सर्वे पर बीजेपी नेता गदगद नजर आ रहे हैं.
एबीपी न्यूज़ सी वोटर ओपिनियन पोल पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया सामने आई है. ब्रजेश पाठक एबीपी के सर्वे पर बड़ा बयान दिया है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस बार देश में नरेंद्र मोदी की लहर है, देश के मन में मोदी है. जनता मोदी की गारंटी को वोट देती है. उन्होंने दावा किया है कि इस बार बीजेपी लोकसभा चुनावों में 400 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि मोदी है, मुमकिन है.
सर्वे से ज्यादा सीट जीतने का दावा
एबीपी न्यूज़ सी वोटर ओपिनियन पोल पर भारतीय जनता पार्टी के 8 बार के सांसद संतोष गंगवार की प्रतिक्रिया सामने आई है. संतोष गंगवार ने कहा कि देश के मतदाताओं को मोदी जी पर विश्वास है. देश की जनता जानती है कि देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. जो ओपिनियन पोल में आप सीटे दिखा रहे है जब चुनाव होगा तो उससे ज्यादा सीटें आयेंगी.
यूपी के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे पर बोले, एबीपी सी वोटर सर्वे देश का रुझान, विपक्ष का गठबंधन स्वार्थ का गठबंधन और हमारा जनता से है गठबंधन, सभी वर्गो को जाति धर्म से ऊपर उठकर योजनाओं का लाभ दिया, इसलिए मोदी की गारंटी सबसे बड़ी गारंटी बनी, भगवान विपक्ष को सद्बुद्धि दे, भगवान श्रीराम का अपमान बंद करें. सोमेंद्र तोमर ने आगे कहा कि पहले भ्रष्टाचार होता था, अब विकास होता है. जो देश को विश्वगुरु बनाना चाहता है वो पीएम मोदी के साथ है. पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार होता था, अब कांग्रेस और विपक्ष में बौखलाहट, मुजफ्फरनगर मेरठ की पहचान क्राइम कैपिटल की थी, मेरठ में अब खेल विश्विद्यालय बन रहा है.
ये भी पढ़ें: Uniform Civil Code: सीएम धामी का बड़ा बयान, कहा- 'नए साल में राज्य सरकार को सौंपा जाएगा UCC मसौदा'