UP News:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Brajesh Pathak ) ने भदोही (Bhadohi ) प्रवास के दौरान बुधवार क जनपद के ज्ञानपुर (Gyanpur ) स्थित राजकीय गेस्ट हाउस में मीडिया से बात की. उन्होंने यहां यूपी में योगी सरकार (Yogi Adityanath Govt) और केंद्र में मोदी सरकार (Central Govt) की योजनाओं के बारे में बताया. साथ ही अडानी समूह को हुए नुकसान पर बात की. इसके साथ- साथ लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) पर भी बात की. साथ ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर भी निशाना साधा.


अडानी समूह के 25 हजार करोड़ के टेंडर कैंसिल होने पर उपमुख्यमंत्री  बृजेश पाठक ने कहा "योगी आदित्यनाथ सरकार आर्थिक मुद्दे पर यूपी को नंबर एक पर लाएगी. गौतम अडानी (Gautam Adani) का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में कानून का राज है. यहां किसी भी अपराधी को छूट नहीं है. यहां आम जन मानस को महसूस होगा की उसकी अपनी सरकार है. "


 उपमुख्यमंत्री बोले-  आर्थिक मोर्चे पर  यूपी को बनाएंगे नंबर वन


राजधानी लखनऊ में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट उपमुख्यमंत्री ने कहा कि  10, 11 और 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट है.  यूपी सरकार का प्रतिनिधिमंडल दुनिया के 16 से अधिक राष्ट्रों में गया था. हमने वहां उद्योगपतियों और निवेशकों से बात की. उन्होंने कहा कि देश में रोड शो आयोजित किए गए. हमने देश के कई राज्यों में जा कर के वहां के इन्वेस्टर्स से बात की. इतना ही नहीं बड़ी संख्या में एमओयू भी साइन हुए है. हम दावे के साथ कहते हैं कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश आर्थिक मोर्चे पर नंबर एक बनाया जाएगा.


उपमुख्यमंत्री ने बजट पर भी की बात


वहीं उत्तर प्रदेश के आगामी बजट पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि मैं बता दूं हम उत्तर प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए काम कर रहे हैं.  इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर डेवलपमेंट, एजुकेशन और हेल्थ सभी में राज्य को नंबर एक पर लाने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बजट में आम जन भावनाओं की कद्र की जाएगी. उन्हें हम प्रमोट करेंगे. गरीब आदमी, किसान और महिलाओं से लेकर बच्चे बुजुर्ग सभी हमारे एजेंडे में हैं. हम लोग उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोच के मुताबिक वर्ल्ड ट्रिलियन इकॉनामी बनाने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. हम  उसी लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.


समाजवादी पार्टी को घेरा


वहीं समाजवादी पार्टी की और से जाति जनगणना की मांग वाले सवाल पर उन्होंने सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा "अखिलेश यादव डिरेल हो गए हैं. समाजवादी पार्टी के पास ना कोई नीति है और ना कोई एजेंडा. उनका का जनाधार खत्म हो गया है. और ये पार्टी गुंडों बदमाशों माफिया और लुच्चे लफंगों की पार्टी है. पहले अखिलेश सरकार में यूपी को अपराध का प्रदेश कहा जाता था और अब हर मोर्चे पर उत्तम प्रदेश कहा जाता है."


वहीं बाहुबली पूर्व विधायक माफिया विजय मिश्रा का नाम लिए बगैर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि भदोही जनपद के लोग जानते हैं कि जब जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो ऐसे लोगों का बोलबाला था. समाजवादी पार्टी ने ऐसे लोगों को आशीर्वाद और आश्रय देने का काम किया है और आज भी अखिलेश यादव जेल जेल घूम रहे हैं. उत्तर प्रदेश के लोग अपराधियों से तंग आ गए हैं. इसीलिए 37 साल बाद यहां बीजेपी की सरकार दोबारा सरकार बनाई है.


UP Weather Update: यूपी में अगले दो दिनों तक चलेंगी तेज हवाएं, जानिए- आज कैसा रहेगा मौसम