Brajesh Pathak on Azam Khan News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान (Azam Khan) और उनके बेटे की संपत्ति पर पिछले दिनों आयकर विभाग की कार्रवाई हुई थी. ये कार्रवाई तीन दिन तक चली, जिसे लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई थी. इस मामले को लेकर अब यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि एजेंसियां अपना काम करती हैं. हमारे पास हर दिन की रिपोर्ट नहीं होती है. 


पत्रकारों ने जब डिप्टी सीएम से आजम खान के घर हुई आईटी की छापेमारी को लेकर सवाल किया तो ब्रजेश पाठक ने कहा कि "विभिन्न एजेंसियां अपना काम करती रहती हैं, इसकी दिन-प्रतिदिन की रिपोर्ट हमारे पास नहीं रहती है, लेकिन उत्तर प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम हो रहा है." 


डिप्टी सीएम ने क्या कुछ कहा?


उन्होंने कहा कि जब इस मामले में जांच की रिपोर्ट सामने आएगी तभी कुछ कहा सकता है. डिप्टी सीएम ने इस दौरान ये भी बताया कि पूरा प्रदेश अब ओडीएफ घोषित हो गया है. हमारी सरकार इस पर पहले से ही प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही थी. कुछ गांव बचे थे, उनको हमने पूरा कर लिया है. अब पूरे प्रदेश को खुले में शौच से मुक्ति मिल गई है. हम स्वच्छता अभियान के साथ नियम कड़ाई से नीचे तक लागू कर रहे हैं और पीएम मोदी के मार्गदर्शन में इसका अनुपालन कराया जा रहा है. 


 


जानें- क्या है पूरा मामला


बता दें कि, पिछले महीने 13 सितंबर को आजम खान के घर पर आयकर विभाग के आधा दर्जन अधिकारियों ने रेड की थी. इस दौरान आजम खान के घर के अलावा उनके तमाम ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई थी, ये कार्रवाई आजम खान के अली जौहर ट्रस्ट को लेकर की गई थी. इस दौरान आजम के घर से 83 लाख 96 हजार रुपये कैश और लगभग दो करोड़ रुपये की कीमत के आभूषण मिलने की बात सामने आई थी. हालांकि इस मुद्दे पर आईटी विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई. 


Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के नाबालिग बच्चे जल्द आ सकते हैं बाहर? SC ने बाल कल्याण समिति को दिया ये निर्देश