Atiq Ahmad Son Encounter: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद और शूटर गुलाम का गुरुवार झांसी (Jhansi) में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने एनकांउटर कर दिया था. इस एनकाउंटर के बाद विभिन्न पार्टियों के नेताओं के बयान आ रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) का बयान आया है. 


ब्रजेश पाठक अखिलेश यादव और मायावती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "हमारी अपराधियों के ख़िलाफ़ जीरो टॉलरेंस की नीति है. अपराधियों के समर्थन में जो राजनीतिक दल खड़े हैं उन्हें प्रदेश की जनता देख रही है. अदालत (अतीक अहमद के मामले में) जो निर्णय देगी उसकी पालना करेंगे. पुलिस तथ्य इकट्ठा कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी." उन्होंने कहा, "हम एक-एक अपराधी को ढूंढकर निकालेंगे. अपराध पर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है."


Atiq Ahmed Son: पढ़ने में होनहार था अतीक का बेटा असद, 12वीं में आए थे 85%, इस वजह से नहीं जा पाया विदेश


फिर दोहराया अपना संकल्प- ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ने इससे पहले कहा, "हमारा संकल्प है कि हम उत्तर प्रदेश से गुंडे माफिया और अपराधियों को खत्म करेंगे. अभी अभी घटना हुई है, जैसे ही पूरा विवरण आएगा उसे साझा करें. कोई भी ऐसा अपराधी जो अपराध करेगा वो प्रदेश में खुला नहीं घूमेगा. उत्तर प्रदेश कानून के माध्यम से सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है. उत्तर प्रदेश में कोई भी अपराधी अपराध करके बच नहीं पाएगा."


उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "हमने 2017 में उत्तर प्रदेश की जनता से वादा किया था कि भयमुक्त समाज की स्थापना करेंगे. हम अपराध और अपराधियों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम कर रहे हैं. हम राज्य में कानून के राज को मजबूत करेंगे." 


जबकि केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "इस प्रकार के अपराध करने वाले के लिए संदेश गया है कि यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, अगर यहां अपराध करोगे तो कोई बचा नहीं पाएगा. सजा भुगतनी पड़ेगी और वह सजा दो ही रास्ते हैं या तो वे कोर्ट में सरेंडर करते पुलिस पेर्वी के आधार पर फांसी के फंदे तक पहुंचाने का काम होता. अन्यथा जब पुलिस पकड़ने जाएगी और पुलिस पर गोली चलाएंगे तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की है और दोनों हत्यारे मुठभेड़ में ढेर हैं."