Etawah News: सैफई पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को दी सलाह, कहा- 'बेडरूम के बजाए...'
Etawah News: इटावा (Etawah) के सैफई में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण करने आए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगया है.
UP Politics: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि अखिलेश यादव को बेडरूम में बैठने के बजाए फील्ड में निकलना चाहिए. ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के संसाधनों को बेडरूम में बैठकर सपा सरकार ने लूटा. बता दें कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक इटावा (Etawah) के सैफई में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना. सैफई में 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल निर्माणाधीन है.
ट्रॉमा सेंटर में कमी मिलने पर भड़के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
माना जा रहा है कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण से आसपास जिलों के मरीजों को बड़ा फायदा मिलेगा. ट्रॉमा सेंटर में कमी की शिकायत पर उपमुख्यमंत्री का गुस्सा भड़क गया. मौके पर उन्होंने आउटसोर्सिंग संस्था का एक दिन का बिल काटने के निर्देश दिए. अधिकारियों को दिशानिर्देश देते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की हिदायत दी. मीडिया से बात करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज मैंने निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया है. इस दौरान अधिकारियों को नवंबर तक जल्द से जल्द काम पूरा करने की ताकीद की.
आउटसोर्सिंग संस्था का 1 दिन का बिल काटने के आदेश दिए
ट्रॉमा सेंटर में कमियां मिलने पर आउटसोर्सिंग संस्था का 1 दिन का बिल काटने के आदेश दिए. सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का काम पूरा हो जाने से लोगों को हर तरह का बेहतर इलाज दिलाने की कवायद है. सपा सरकार जाने के बाद परियोजना का काम अधर में लटक गया था. उम्मीद है कि योगी सरकार में स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का काम नवंबर तक पूरा हो जाएगा. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों को नवंबर तक काम पूरा करने के निर्देश दिए.