UP News: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) यूपी में मंगलवार को प्रवेश कर गई. इसके बाद यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak ) ने यात्रा को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसा है. ब्रजेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि राहुल गांधी की यात्रा यूपी को छूते-छूते निकल रही है. यहां भी जनता को ठगने का काम किया है. दरअसल, यूपी में यात्रा केवल दो दिन के लिए ही रहेगी. इसलिए ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस पर ताना मारा. 


ब्रजेश पाठक ने कहा, 'राहुल गांधी की यात्रा यूपी को छूते-छूते निकल रही है. यहां भी जनता को ठगने का काम किया है. इस यात्रा ने उत्तर प्रदेश में घुसने के साथ ही घुटने टेक दिए हैं. ये अपने गठबंधन को जोड़ ना सके भारत को क्या जोड़ेंगे. इनके पास कोई और नेता नहीं बस भाई बहन एक साथ दिखते हैं. इनके मुंह में तो पैदा हुए तो चांदी का चम्मच है.' ब्रजेश पाठक ने कहा कि महात्मा गांधी के छद्म नाम लेकर वह लोगों को गुमराह कर रहे हैं. वह यूपी में सांकेतिक यात्रा निकाल रहे हैं. इनकी यूपी में यात्रा निकालने की हिम्मत नहीं हुई, वो अमेठी के लोगों को छोड़ कर गए थे. 


यूपी में 'भारत जोड़ो यात्रा' का यह है बयान


'भारत जोड़ो यात्रा' ब्रेक के बाद मंगलवार सुबह 10 बजे दिल्ली के कश्मीरी गेट के मरघट हनुमान मंदिर से निकली और दोपहर के वक्त लोनी के रास्ते में यूपी पहुंची. यात्रा बागपत पहुंच चुकी है और इसके साथ ही पहले दिन की पदयात्रा समाप्त हो गई. यह 4 जनवरी को बागपत से शामली के लिए निकलेगी. बता दें कि ब्रजेश पाठक से पहले अयोध्या के तपस्वी छावनी के जगद्गुरु परमहंस आचार्य का भी यात्रा को लेकर बयान आया था. उन्होंने इस यात्रा को भारत को तोड़ने की साजिश करार दिया है. जगद्गुरु ने कहा कि अगर राहुल गांधी अयोध्या आए तो उनका काला झंडा दिखाकर विरोध किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें -


Fatehpur News: शादी से इंकार करने पर नाबालिग लड़की को किया किडनैप, अब परिवार ने लगाई न्याय की गुहार