Brajesh Pathak Unnao visit: यूपी के उन्नाव में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पाठक ने नवाबगंज सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. डिप्टी सीएम के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. डिप्टी सीएम ने यहां मरीजों और उनके तीमारदारों से भी बातचीत की. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया और चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं का हाल जाना. नवाबगंज CHC में वाटर कूलर खराब होने पर CMO को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि कब से नहीं आये हो. CMO कोई सटीक जवाब नहीं दे सके. डिप्टी सीएम ने निरीक्षण के दौरान मिली कमियों पर रिपोर्ट तलब की है.
लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए दिए सुधार के आदेश
जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड पहुंचे जहां मरीजों से सीधे संवाद कर स्वास्थ सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की और सरकार की तरफ से दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में बताया. डिप्टी सीएम ने OT में गंदगी देखी तो डॉक्टर के अलावा सीएमएस से लापरवाही पर गहरी नाराजगी व्यक्त कर सुधार के आदेश दिए. इसके बाद डिप्टी सीएम ने सीटी स्कैन रूम, डॉक्टर की ओपीडी, डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया.
इस दौरान डिप्टी सीएम को गंदगी भी देखने को मिली. इसके अलावा मरीजों ने अस्पताल में दवाई ना होने की शिकायत भी डिप्टी सीएम से की. डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले नवाबगंज CHC का निरीक्षण किया फिर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया है. सफाई जो समुचित रूप से नहीं मिली है. उसके लिए हमने निर्देश दिए कि तत्काल सुव्यवस्थित ढंग से सफाई रखी जाए. जाला, गंदगी और धूल हटाई जाए और जो उपकरणों का ठीक से रखरखाव किया जाए. जो इनकी दिक्कतें हैं,उनको भी सुना है. मरीजों से भी बात की है और कोई दिक्कत नहीं है.
निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने क्या कहा?
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पूरे प्रदेश में हमारे जो मरीज हैं, उनकी भगवान मानकर सेवा करेंगे. उनको सभी को सरकारी स्तर पर जो दवाइयां उपलब्ध हैं उनको सबको दवाइया काउंटर से मिले किसी को कोई दिक्कत न हो. चिकित्सक समय से बैठे और जो सरकारी चिकित्सक हैं बड़ी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं. आप देख रहे होंगे कि पूरे चिकित्सा विभाग में 90% भार हमारे ऊपर है सभी मरीज हमारे हाथों और हम उनका सकुशल इलाज करते हैं. व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. जो भी खामियां मिली हैं उनकी रिपोर्ट तलब की है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक हार्दिक पटेल की बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर डिप्टी सीएम बोले बीजेपी सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. हार्दिक पटेल पर ज्यादा न बोलते हुए आगे बढ़ गए.
इसे भी पढ़ें:
CM योगी के कैबिनेट के साथ फिल्म 'पृथ्वीराज' देखने पर अखिलेश यादव का तंज- इतिहास के आटे से...