Ram Mandir: भगवान राम की पीतल की मूर्तियों का श्रद्धालुओं में क्रेज, अयोध्या से मुरादाबाद भेजे जा रहे ऑर्डर
Moradabad News: अयोध्या में आजकल राम की मूर्ति, राम दरबार, शंख और पूजा के आर्टिकल की मांग बहुत बढ़ी हुई है. ऑर्डर अयोध्या से मुरादाबाद भेजे जा रहे हैं. पीतल कारोबारी बेहद खुश हैं.
![Ram Mandir: भगवान राम की पीतल की मूर्तियों का श्रद्धालुओं में क्रेज, अयोध्या से मुरादाबाद भेजे जा रहे ऑर्डर brass statue of Ram increased in Moradabad from Ayodhya before Ramlala Pran Pratishtha ANN Ram Mandir: भगवान राम की पीतल की मूर्तियों का श्रद्धालुओं में क्रेज, अयोध्या से मुरादाबाद भेजे जा रहे ऑर्डर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/28/1a501b60a30078f4399e5e7e8b54e51e1703769530361211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: मुरादाबाद के पीतल बाजार में भगवान राम की पीतल की मूर्तियों की मांग बढ़ गई है. डिमांड बढ़ने से मूर्ति के कारोबार में 20 से 30 प्रतिशत का उछाल देखने को मिल रहा है. भगवान राम की पीतल की मूर्तियों की मांग अयोध्या से आ रही है. मूर्ति बाजार में उछाल आने से पीतल के कारोबारी बेहद खुश हैं. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम है. भगवान राम की पीतल की मूर्तियों का क्रेज अयोध्या आनेवाले श्रद्धालुओं में जबरदस्त है. अयोध्या से पीतल की मूर्तियों का ऑर्डर मुरादाबाद के कारोबारियों को मिल रहा है.
मुरादाबाद के पीतल उद्योग में तूफानी तेजी
मुरादाबाद में पीतल की मूर्तियों के कारोबारी कमल सिंह खुश हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या से भगवान राम की पीतल की मूर्तियों के ऑर्डर मिल रहे हैं. अयोध्या में आजकल राम की मूर्ति, राम दरबार, शंख और पूजा के आर्टिकल की मांग बहुत बढ़ी हुई है. अभी हमें प्रधानमंत्री कार्यालय से भी पीतल के नक्काशी वाले शंखों का ऑर्डर मिला है. भगवान राम की मूर्तियों की मांग सबसे अधिक अयोध्या से आ रही है.
भगवान राम की मूर्तियों के मिल रहे ऑर्डर
राम की धनुष वाली बड़ी पीतल की एक मूर्ति 15-16 हजार रुपये की है. 6 इंच से 10 फीट तक की मूर्तियां विभिन्न रंगों में उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या आनेवाले श्रद्धालु निशानी के तौर पर राम की मूर्ति, राम दरबार साथ ले जाएंगे. इसलिए मुरादाबाद के पीतल बाजार में आज कल आकर्षक मूर्तियों और पूजा आइटम की धूम मची हुई है. राम, सीता, लक्ष्मण और गदा वाले हनुमान की मूर्तियों के ऑर्डर को पूरा करने में कारीगर दिन रात जुटे हुए हैं.
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश और विदेश के लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. दुनिया भर में पीतल नगरी के नाम से मशहूर मुरादाबाद का हैंडीक्राफ्ट उत्पाद एक्सपोर्ट होता है. अब अयोध्या से बड़ी तादाद में मूर्तियों और पूजा आइटमों के ऑर्डर मिल रहे हैं. पीतल उद्योग का कारोबार बढ़ा हुआ है. बड़ी तादाद में माल अयोध्या जा रहा है. पीतल कारोबारियों का कहना है कि राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम से बाजार में भी उछाल आ गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)