गोरखपुर, एबीपी गंगा। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सोमवार शाम जमकर बवाल देखने को मिला। मेडिकल कॉलेज के गार्डों ने डॉक्टरों के कहने पर तीमारदारों की जमकर पिटाई की। दरअसल, जिला अस्‍पताल से मेडिकल कालेज रेफर हुई महिला को जूनियर डाक्‍टरों ने देखने से मना कर दिया। डॉक्टरों ने उसके परिजनों लखनऊ जाने के लिए कह दिया। वहीं, महिला के शरीर में हरकत नहीं होने के कारण जब तीमारदारों ने डाक्‍टरों पर देखने का दबाव बनाया, तो जूनियर डाक्‍टरों ने गार्ड्स को बुलाकर तीमारदारों को बाहर खदेड़वा दिया। यहीं नहीं, विरोध करने परे गार्डों ने परिजनों की डंडों से पिटाई की। उन्होंने महिलाओं और बच्चियों के भी नही बख्शा।


बतादें कि बेलीपार थाना क्षेत्र के कलईन गांव के रहने सतीश शुक्ला की पत्नी अंशु शुक्ला (40 वर्ष) को सांस लेने में दिक्‍कत के कारण तीन दिन पहले जिला चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया था। शनिवार को तबीयत खराब होने के चलते उन्हें जिला चिकित्‍सालय से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।


अंशु को इलाज के लिए बीआरडी लाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे देखने में लापरवाही करते रहे। डॉक्टरों की लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई। वहीं गुस्साए परिजनों की जब डॉक्टरों से नोक-झोंक हुई तो वहां मौजूद गार्डों ने उनकी पिटाई कर दी। गार्डों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।